Hi, NewsWrap for June 04, 2023

  • ओडिशा ट्रिपल ट्रेन त्रासदी में 261 से अधिक मृत, कई घायल, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

    शुक्रवार, 2 जून के दिन यशवंतौर-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और राज्य के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी सहित तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं. इस ओडिशा ट्रिपल ट्रेन त्रासदी में सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं. ओडिशा सरकार ने उन लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो ताकि लोगों तक मदद पहुंच सके. हेल्पलाइन नंबर 06782-262286 है. जबकि रेलवे हेल्पलाइन नंबर 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं.

  • केरल के राज्यपाल ने सतत भविष्य के लिए कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए राज्य से किया आग्रह

    राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए, आम किसानों के लिए सस्ती कृषि प्रौद्योगिकियों का निर्माण करके राज्य के भीतर कृषि आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में केरल कृषि विश्वविद्यालय (केएयू) के महत्व पर जोर दिया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया. कृषि क्षेत्र ने केएयू की पहल के माध्यम से लगभग 3,000 स्टार्ट-अप लॉन्च किए हैं.

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल ने किया प्लास्टिक का उपयोग घटाने का आह्वान

    राजस्थान सरकार इन दिनों राज्य के विकास के लिए तेजी से काम कर रही हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर प्लास्टिक का उपयोग घटाने, अधिकाधिक पेड़ लगाने सहित पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर बल दिया है.  राज्यपाल कलराज मिश्र विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर सोमवार यानी 5 जून, 2023 के दिन माउंट आबू में पौधारोपण कर वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण सप्ताह की शुरुआत करेंगे.

  • भारतीय नौसेना और भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय तकनीकी सहयोग की दिशा में अग्रसर

    भारतीय नौसेना और भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (Indian Maritime University) के बीच तकनीकी क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए 02 जून, 2023 को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. समझौता ज्ञापन के अंतर्गत प्रशिक्षण, संयुक्त अनुसंधान और विकास, सहयोगी पाठ्यक्रम, उत्कृष्टता केंद्र (समुद्री इंजीनियरिंग), आईएनएस शिवाजी, लोनावाला और भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के दल, क्षेत्र स्तर के मुद्दों के समाधान के लिए परस्पर सहयोग की दिशा में कार्य करेंगे.

    स्त्रोत- PIB

On the news

04 June 2023

That's it for for 04 June 2023