जैविक खेती की और लोग बहुत तेजी से आकर्षित होते जा रहे है. देश तो देश जैविक खेती का क्रेज अब विदेशो तक फ़ैल गया है अभी हाल ही में यूरोप ने भी जैविक खेती के और अपने कदम बढ़ाये है. जैविक खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है और साथ ही साथ रसायन खेती से भी छुटकारा मिलता है.
पंजाब फाजिल्का के गांव अलियाना में नौजवान किसान क्लब के सदस्य जहरीले कीटनाशकों के बिना आर्गेनिक खेती कर रहे हैं. इस क्लब में लगभग 22 सदस्यों है. क्लब सदस्य न सिर्फ रवायती फसलों की बिजाई करते है। बल्कि उसके साथ साथ अन्य फैसले उगाकर वह फायेदा उठा रहे है. किसानों की तरफ से स्टाबरी की खेती से भी अच्छी कमाई की गई । क्लब प्रधान ने दूसरे किसानों को भी जहरीली दवाइयों से मुक्त खेती करने की अपील की। नौजवान किसान क्लब की तरफ से पिछड़ रही किसानी को बचाने के लिए बढ़िया प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी स्वर्ण कुमार ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इसी के साथ उन्होंने कहा की दूसरे किसानों को भी इस से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वर्षा
कृषि जागरण
Share your comments