1. Home
  2. ख़बरें

Bank Update: इन 5 सरकारी बैंक से मिलेगा अच्छा लाभ, जानें दिसंबर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आप इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर माह में बैंक से जुड़े जरूरी कार्य को पूरा करने के बारे में विचार बना रहे हैं, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ें. ताकि आप पहले से ही अपनी प्लानिंग के मुताबिक काम को पूरा कर सके और समय पर अच्छा लाभ ले पाएं.

लोकेश निरवाल
5 सरकारी बैंक में मिलेगा निवेश पर अच्छा ब्याज
5 सरकारी बैंक में मिलेगा निवेश पर अच्छा ब्याज

नवंबर महीने का अंत होने को है और इसी के साथ कुछ ही दिनों में दिसंबर माह की शुरुआत हो जाएगी. आपको बता दें कि समय-समय पर RBI के द्वारा बैंक की छुट्टी व अन्य कई तरह के नियमों को जारी किया जाता है. ताकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक ने देशभर के बैंकों को लेकर छुट्टी व अन्य जानकारी साझा की है, जिससे ग्राहक दिसंबर व साल 2023 में समय रहते अपने सभी जरूरी काम को कर सकें और अच्छा लाभ प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें.

सबसे पहले जानते हैं कि ग्राहक आने वाले समय में अपने निवेश के पैसे से अच्छे से अच्छा लाभ किन सरकारी बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टैक्स सेविंग का सीजन भी शुरू हो जाएगा. आने वाले समय में आपनी आय के मुताबिक इनकम टैक्स में छूट प्राप्त करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. आप इन 5 सरकारी बैंकों में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवा कर अधिक से अधिक ब्याज व इनकम टैक्स में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं.

5 सरकारी बैंकों की सूची जिसमें ग्राहकों को मिलेगा टैक्स सेविंग एफडी पर अधिक ब्याज और अन्य कई फायदे.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) : यह बैंक आने वाले 5 सालों तक टैक्स सेविंग एफडी पर लगभग 6.70 प्रतिशत तक अच्छा ब्याज देगा और साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, जैसे कि उनके लिए टैक्स सेविंग एफडी पर यह 7.20 प्रतिशत तक ब्याज देगा.

केनरा बैंक (Canara Bank):  यह बैंक भी अपने ग्राहकों को एफडी पर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज देगा. इसके अलावा इस बैंक में आप 1.50 लाख रुपए तक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, जिस पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank):  इस बैंक में एफडी पर 6.40 प्रतिशत तक ब्याज और वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा. ये ही नहीं इसमें  सुपर सीनियर सिटीजन स्कीम के तहत 7.15 प्रतिशत भी ब्याज की सुविधा दी जाती है.

इंडियन बैंक (Indian Bank):  इंडियन बैंक में ग्राहकों को उनकी एफडी पर 6.40 से लेकर 6.90 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) :  इस बैंक में आपको टैक्स सेविंग एफडी पर करीब 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विभिन्न बैंकों में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, अभी इसी वक्त करें अप्लाई, नहीं तो रह जायेंगे पीछे

आइए अब यह भी जान लेते हैं कि इस साल के आखिरी महीने में बैंकों की छुट्टी कब-कब रहने वाली है. जैसे कि आप जानते हैं कि हर महीने की तरह भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर महीने के लिए भी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. RBI की लिस्ट के अनुसार दिसंबर माह में 13 दिन बैंक की छुट्टी है. हालांकि कई बार बैंक के अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग त्योहारों के मुताबिक भी होते हैं.  इसलिए क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार के द्वारा तय किए जाएंगे. दिसंबर में क्रिसमस आदि तमाम त्योहारों पर किस दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार दिसंबर में सभी बैंक सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहेंगे. दिसंबर महीने की शुरुआती दिन से ही बैंक की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी, जो कुछ इस प्रकार से रहेगी.

इस दिन दिसंबर 2022 में बंद रहेंगे बैंक (Banks will remain closed on this day in December 2022)

तिथि और दिन (date and day)

छुट्टियां या अवकाश

राज्य केंद्र शासित प्रदेश

3 दिसंबर 2022, गुरुवार

सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव

पणजी (गोवा)

4 दिसंबर 2022, रविवार

साप्ताहिक अवकाश

पूरे भारत में

10 दिसंबर 2022, शनिवार

महीने का दूसरा शनिवार

पूरे भारत में

11 दिसंबर 2022, रविवार

साप्ताहिक अवकाश

पूरे भारत में

12 दिसंबर 2022, सोमवार

पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा

शिलांग में

18 दिसंबर 2022, रविवार

साप्ताहिक अवकाश

पूरे भारत में

19 दिसंबर 2022, सोमवार

गोवा लिंब्रेशन डे

पणजी (गोवा)

24 दिसंबर 2022, शनिवार

महीने का चौथा शनिवार

पूरे भारत में

25 दिसंबर 2022, रविवार

साप्ताहिक अवकाश और क्रिसमस

पूरे भारत में

26 दिसंबर 2022, सोमवार

लोसूंग / नामसूंग

एजावल, गंगटोक, शिलांग

29 दिसंबर 2022, गुरुवार

गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिवस

चंडीगढ़

30 दिसंबर 2022, शुक्रवार

यू किंयाग नॉन्गबाह

शिलांग

31 दिसंबर 2022, शनिवार

न्यू ईयर ईव

पूरे भारत में

इन छुट्टियों के दौरान ग्राहक पैसे के लेन-देन को अपने घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं. क्योंकि छुट्टे के समय भी सभी बैंकों की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू रहेगी.

English Summary: You will get good benefits from these 5 government banks, know on which day the bank will be closed in December Published on: 27 November 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News