उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भूमिहीन किसानों को दो देशी नस्ल की गाय भेंट करने वाली है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही ऐसी घोषणा की थी जिसके मद्देनज़र किसानों को यह तोहफा देने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में भूमिहीन किसानों की संख्या को देखते हुए यह एक अहम निर्णय साबित हो सकता है।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस श्रेणी में आने वाले लगभग 64 लाख किसान परिवार हैं, ऐसे में यदि दो गाय एक परिवार को मिलती है तो सरकार को लगभग 128 लाख गायों की व्यवस्था करनी होगी।
अब देखने वाली बात यह होगी अच्छी देशी नस्ल की गाय भेंट करने के लिए सरकार को कितना खर्चा करना होगा। जाहिर है कि इस योजना को असली अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक बजट निर्धारित करना होगा। जिससे कि जलवायु की अनुकूलता के अनुसार सरकार किसानों को गाय वितरित कर सके।
Share your comments