1. Home
  2. ख़बरें

Yezdi ने युवाओं के लिए लॉन्च किए बाइक के 3 नए मॉडल, जानें इनकी खासियत

भारत में टू व्हीलर क्रेज काफी जोरों पर चल रहा है. आज के युवाओं को बाइक राइडिंग काफी पसंद होती है. ऐसे में युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए Mahindra Group का हिस्सा, और Jawa Motorcycles की मूल कंपनी, Classic Legends ने येजदी ब्रांड की तीन बाइक लॉन्च की हैं. इसमें Yezdi Adventure, Scrambler और Roadster नाम शामिल है.

स्वाति राव
Yejdi
Yejdi

भारत में टू व्हीलर क्रेज काफी जोरों पर चल रहा है. आज के युवाओं को बाइक राइडिंग काफी पसंद होती है. ऐसे में युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए Mahindra Group का हिस्सा, और Jawa Motorcycles की मूल कंपनी, Classic Legends ने येजदी ब्रांड की तीन बाइक लॉन्च की हैं. इसमें Yezdi Adventure, Scrambler और Roadster  नाम शामिल है.

बता दें कि इन तीनों बाइक्स को Jawa बाइकस के साथ समान डीलरशिप से बेचा जाएगा. कंपनी ने इन बाइकस की कीमतें  1.98 लाख  रूपए से शुरू होकर 2.19 लाख तक की हैं. तीनों बाइक्स को ड्यूल क्रैडल चेसिस और 334 सीसी इंजन पर बनाया गया है, लेकिन प्रत्येक मॉडल के उद्देश्य-निर्मित चरित्र के अनुरूप प्रत्येक मोटरसाइकिल पर अलग-अलग बदलाव किए गए हैं. येजदी ब्रांड को Jawa बाइक्स के अधिक युवा विकल्प के रूप में स्थान दिया गया है और यह अधिक शक्ति, अधिक सुविधाए और आकर्षक डिज़ाइन भी पैक करता है.

येजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure)

  • येजदी एडवेंचर एक एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक के रूप में पेश की गयी है.

  • इसमें एक गोल हेडलैंप, सिंपल पैनल और स्टेप्ड सीट के साथ एक लंबा स्टांस मिलता है.

  • एडवेंचर में सामान या अतिरिक्त ईंधन के डिब्बे ले जाने के लिए एक छोटी विंडशील्ड, लंबा और चौड़ा हैंडलबार, और ईंधन टैंक और पूंछ अनुभाग पर अतिरिक्त फ्रेम ब्रैकेट मिलते हैं.

  • इसके अलावा बाइक 180 मिमी में 200 मिमी यात्रा के साथ लंबी यात्रा तय करती है.

  • इस बाइक में सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट है जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 220 एमएम है.

  • यह मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट वाला इकलौता Yezdi मॉडल है.

  • Yezdi एडवेंचर एक टिल्ट-एडजस्टेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है, जिसमें एक ट्रिपमीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, रेंज, टाइम, ABS मोड और गियर इंडिकेटर शामिल हैं.

  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की शानदार सुविधा दी गयी है.

  • इसके साथ ही ऐप के माध्यम से बारी-बारी से नेविगेशन प्रदान करती है. ऐप कॉल और मैसेज अलर्ट, व्हीकल एनालिटिक्स और ओनर प्रोफाइल जैसी सुविधाएं दी गयी है.

  • इसमें 12.5-लीटर ईंधन टैंक दिया गया है. 

येजदी रोडस्टर (Yezdi Roadster)

  • येजदी रोडस्टर Yezdi बाइक्स रेंज में सबसे किफायती मॉडल है, और डिजाइन में भी 1970 के दशक की मूल Yezdi मोटरसाइकिलों के सबसे करीब है.

  • Scrambler और Roadster दोनों में एक ही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.

  • रोडस्टर को दैनिक उपयोग के लिए दैनिक आवागमन और छोटे डैश के लिए डिज़ाइन किया गया है.

  • इंजन को 7,300 आरपीएम पर 29.3 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 29 एनएम बनाने के लिए तैयार किया गया है.

  • रोडस्टर का कर्ब वेट 184 किलोग्राम है. यह सबसे अधिक रंग विकल्पों के साथ आता है, जिसमें ब्लैक आउट "डार्क" कलर स्कीम शामिल हैं.

  • इसकी कीमतें 1.98 लाख रुपए से लेकर 2.06 लाख रूपए तक हैं. बुकिंग और डिलीवरी वर्तमान में पूरे भारत में सभी जावा-यज़्दी डीलरशिप पर उपलब्ध हैं.

येज़्दि स्क्रैम्बलर (Yezdi Scrambler)

  • स्क्रैम्बलर पर 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन को 8,000 आरपीएम पर 28.7 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 28.2 एनएम पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है.

  • Scrambler का कर्ब वेट 182 किलोग्राम और ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है.

  • मोटरसाइकिल को एलईडी हेडलैंप और टेललाइट के साथ ऑफसेट राउंड एलसीडी डिस्प्ले, स्पष्ट लेंस एलईडी संकेतक के साथ-साथ हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट मिलते हैं, जो एडवेंचर पर भी पेश किए जाते हैं.

  • Yezdi Scrambler की कीमत ₹ 05 लाख से शुरू होती है, जो 2.11 लाख तक जाती है.

English Summary: yezdi bike brand launches three new models adventure, scrambler and roadster for the youth, know their specialty Published on: 14 January 2022, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News