XAT Result 2022: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने मंगलवार को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 (XAT Exam 2022) का रिजल्ट घोषित (XAT Result 2022) कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2022 को हुआ था.
को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित केंद्रों पर हुई थी. जेवियर एप्टीट्यूड परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.40 तक किया गया था. परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक संस्थान की ओर से जल्द ही ही प्रवेश संबंधी सूचना जारी की जाएगी. जेविर एप्टीट्यूड परीक्षा में सफल हुई अभ्यर्थी 150 से अधिक प्रबंधन संस्थानों में MBA के लिए एडिमिशन लें सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः आज नीट यूजी परीक्षा के परिणाम जारी, ये रही चेक करने की आसान प्रक्रिया
Share your comments