मूली की जब भी बात आती है तो जौनपुर जिले का नाम जरूर लिया जाता है, क्योंकि जौनपुर जिले की मूली अन्य मूलियों से अलग होती है, लेकिन इस मिथक को तोड़ते हुए सोमानी कनक सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मूली X 35 ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस मूली को किसान खूब पसंद कर रहे हैं.
जौनपुर जिले के साथ ही आसपास के अन्य जिलों के बड़े किसान X 35 की बुआई कर ज्यादा लाभ कमा रहे हैं व मूली की नई वैराइटी से परिचित हो रहे हैं. कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि यूं तो मूली की कई वैराइटीज बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन X 35 के मुकाबले कोई भी मूली नजर नही आ रही हैं. यही वजह है कि किसान अन्य कंपनियों के मूली को नकारते हुए सोमानी सीड्स कंपनी द्वारा विकसित इस वैराइटी की ही बुआई कर रहे हैं.
X35 मूली की लोकप्रियता व इसके बेहतर परिणाम को देखते हुए कंपनी ने इस वर्ष इस वैराइटी को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब हरियाणा,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा राज्यों में लॉन्च किया गया है. X35 वैराइटी की यह खासियत है कि इसकी लंबाई अन्य कंपनियों के मूली की अपेक्षा ज्यादा है व इसका रंग भी ज्यादा उजला है. रोगप्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने के कारण इसमें रोग व कीट लगने की संभावना भी कम है. इसके बीजों की अंकुरण क्षमता भी अधिक है जिससे किसान अधिक पैदावार ले रहे हैं. यही कारण है कि X35 किसानों के बीच में एक चर्चा का विषय बन गया है. किसान इस मूली का उत्पादन मूली व्यवसाय में ज्यादा लाभ प्राप्त कर अपना नाम कमा रहे हैं.
Share your comments