1. Home
  2. ख़बरें

दुबई में वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 का किया जाएगा आयोजन, सतत कृषि और नवाचार पर होगी वैश्विक चर्चा

वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 दुबई में आयोजित होगा. इस दौरान सलाम किसान के COO, अक्षय खोब्रागड़े, 9-10 दिसंबर 2024 को दुबई के कॉनराड, शेख झायद रोड, युएइ में आयोजित वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट में भाषण देंगे. दरअसल, यह सम्मेलन कृषि में नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है.

लोकेश निरवाल
वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 में शामिल होंगे कई मुख्य अतिथि
वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 में शामिल होंगे कई मुख्य अतिथि

दुबई में वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 का आयोजन होने जा रहा है. यह समिट 9-10 दिसंबर 2024 को कॉनराड, शेख झायद रोड पर आयोजित होगा. इस समिट में 300 से अधिक वैश्विक कृषि विशेषज्ञ, निवेशक, तकनीकी प्रदाता और स्टार्टअप्स शामिल होंगे. इस आयोजन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देना है, साथ ही जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

इस वर्ष का आयोजन मुख्य रूप से रेगिस्तानी खेती पर केंद्रित होगा, जहां शुष्क जलवायु में पुनर्योजी कृषि, वर्टिकल फार्मिंग और भूमि आधारित जलीय कृषि के उन्नत तरीकों पर चर्चा की जाएगी. इन विषयों पर गहन चर्चाएं और समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे, जो सतत और लचीली खाद्य उत्पादन प्रणाली बनाने में सहायक होंगे.

सलाम किसान के COO प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे

सलाम किसान के COO, अक्षय खोब्रागड़े, इस समिट के प्रमुख वक्ताओं में शामिल होंगे. उनकी भागीदारी इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बनाएगी, क्योंकि उनका ध्यान कृषि में नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करने तथा खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर होगा. खोब्रागड़े अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से जलवायु-लचीली खेती, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और तकनीकी अपनाने की बाधाओं जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.

द्विदिवसीय कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

दो दिवसीय इस समिट में उच्चस्तरीय चर्चाएं, कृषि से संबंधित सत्र और नेटवर्किंग के नए अवसर प्राप्त होंगे. तकनीकी प्रदाताओं और उभरते स्टार्ट-अप्स की प्रदर्शनी भी आयोजन का हिस्सा होगी, जिसमें नवीनतम तकनीकों और समाधानों को प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा शिखर सम्मेलन में प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जैसे:-

  • जलवायु-लचीली खेती:  जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान ढूंढना.
  • तकनीकी अपनाने की बाधाएं:  नई तकनीकों को व्यापक रूप से अपनाने में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा.
  • मिट्टी की उर्वरता: पुनर्योजी कृषि के माध्यम से मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाना.
यह सम्मेलन कृषि में नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है.
यह सम्मेलन कृषि में नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है.

वैश्विक दर्शकों और निवेशकों के लिए अवसर

इस आयोजन में विभिन्न देशों के किसानों, कृषि व्यवसायियों, तकनीकी विशेषज्ञों और निवेशकों को जोड़कर एक ऐसा मंच प्रदान किया जाएगा, जहां वे अपने विचार साझा कर सकें. साथ ही, यह समिट निवेशकों के लिए नए अवसर खोलने और तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करने का भी एक सुनहरा मौका होगा.

रेगिस्तानी खेती में नवाचार

इस समिट में रेगिस्तानी खेती के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इस पर गहन चर्चा की जाएगी. इसके अलावा वर्टिकल फार्मिंग और भूमि आधारित जलीय कृषि जैसे उन्नत तरीकों के माध्यम से शुष्क जलवायु में भी प्रभावी उत्पादन प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.

खाद्य सुरक्षा और सतत कृषि को प्राथमिकता

दुबई में आयोजित वर्ल्ड एग्री-टेक इनोवेशन समिट 2024 का मुख्य उद्देश्य वैश्विक खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देना और सतत कृषि प्रणालियों को बढ़ावा देना है. यह समिट न केवल मौजूदा समस्याओं पर चर्चा करेगा, बल्कि उनके समाधान के लिए रणनीतियों और निवेश के अवसर भी प्रदान करेगा. दुबई में आयोजित होने वाला यह शिखर सम्मेलन कृषि क्षेत्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. नवाचार, निवेश और सहयोग के इस मंच पर कृषि की नई संभावनाओं का पता लगाया जाएगा.

English Summary: World Agri-Tech Innovation Summit 2024 organized in Dubai global discussion on sustainable agriculture and innovation Published on: 07 December 2024, 03:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News