महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश आगे बढ़ेगा. इस क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजनाएं राज्य में चला रखी हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान ने लखनादौन में लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम में 13 वन-मण्डलों के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित की. साथ ही उन्होंनें विभिन्न विभागों के 298 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के 48 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की भी जानकारी साझा की.
सामाजिक क्रांति साबित होगी लाडली बहना योजना
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी “लाडली बहना योजना” पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी अपडेट दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस योजना के तहत राज्य की बहनों के खातों में 1000 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि डाली जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए यह योजना तैयार की गई है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री का कहना है कि बहनों के सशक्त होने से परिवार सशक्त होगा. परिवार से समाज एवं समाज से प्रदेश और देश सशक्त होगा.
लाडली बहना योजना का शुभारंभ (Launch of Ladli Bahna scheme)
लाडली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च को राज्य-स्तरीय आयोजन में किया जायेगा. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है. योजना के आवेदन के लिये राज्य की बहनों को भटकना न पड़े, इसके लिये मार्च और अप्रैल माह में गांव में ही शिविर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद मई माह में परीक्षण कर सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः इस राज्य की सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी 1000 रुपए प्रति माह
10 जून से आएगी योजना की राशि
लाडली बहना योजना में आवेदन (Application in Ladli Bahna Yojana) करने वाली सभी बहनों के खाते में राशि 10 जून, 2023 से आना शुरू हो जायेगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि लाडली बहना योजना राज्य में एक सामाजिक क्रांति साबित होगी. योजना के लाभ से बहनों की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बहनें योजना की इस राशि का उपयोग करते हुए बचत भी कर सकेंगी और जरूरत पड़ने पर परिवार के कार्यों में भी सहयोग दे सकेंगी.
Share your comments