1. Home
  2. ख़बरें

Ladli Behana Yojana: इस राज्य की सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी 1000 रुपए प्रति माह

MP Ladli Behana Yojana: राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत मध्यवर्गीय और गरीब परिवार की महिलाओं को 1000 रुपए की राशि प्रति माह देने का फैसला लिया है.

निशा थापा
Ladli Behana Yojana: इस राज्य की सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी 1000 रुपए प्रति माह
Ladli Behana Yojana: इस राज्य की सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी 1000 रुपए प्रति माह

मध्यप्रदेश सरकार आय दिन अपने राज्य के लोगों के लिए कई घोषणाएं करती रहती है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की बहनों के लिए लाडली बहना योजना की शुरूआत की है.

जिसके तहत राज्य की गरीब तबके की बहनों को 1000 रुपए की मासिक राशि दी जाएगी. इस योजना में अर्जित राशि से बहनें और महिलाएं अपने भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी, साथ ही अपने परिवार में कुछ हद तक आर्थिक सहायता कर पाएंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस योजना के तहत बहनों के खातों में राशि हस्तांतरित होनी शुरू हो जाएगी.

लाडली बहना योजना में हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया. जिसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए की राशि भेजी जाएगी, यानि कि साल में 12 हजार रुपए सीधे बहनों के खाते में पहुंच जाएंगे. खबरों की मानें तो यह योजना 5 साल तक चलाई जाएगी, जिसके जरिए सरकार महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए हस्तांतरित करेगी.

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

  • लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमें सबसे पहले है कि इस योजना का लाभ केवल उन बहनों को मिलेगा जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं. यानि कि साफ है सरकार गरीब और मध्यवर्ती बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना चला रही है.

  • इसके अलावा लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए महिला को मध्य प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है.

  • खास बात यह कि इसका लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं को मिलेगा.

राज्य की 1 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना की घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार को 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च इस योजना से उठाना पड़ेगा. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार सालाना 12000 करोड़ रुपए इस योजना के लिए खर्च करेगी. यानि कि हर महीने मगभग 1 करोड़ बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी.

ये भी पढे़ेंः रक्षाबंधन पर भाई- बहनों को भेजें ये मजेदार Funny संदेश

तो वहीं मुख्यमंत्री का दावा है कि लाडली बहना योजना के तहत राज्य की 65 फीसदी महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. खास बात यह कि लाभार्थियों में अधिक संख्या ग्रामीण महिलाओं की होगी.

English Summary: Madhya Pradesh government started Ladli Behana Yojana will send 1000 rupees per month to women's accounts Published on: 29 January 2023, 12:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News