1. Home
  2. ख़बरें

Amrit Udyan: मुगल गार्डन का नाम बदलकर हुआ अमृत उद्यान

मुगल गार्डन का नाम बदलकर किया गया अमृत उद्यान, जिसका उद्घाटन 29 जनवरी यानि कि कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा. इस बार गार्डन 31 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा...

निशा थापा
Amrit Udhyan: मुगल गार्डन का नाम बदलकर हुआ अमृत उद्यान
Amrit Udhyan: मुगल गार्डन का नाम बदलकर हुआ अमृत उद्यान

मुगल गार्डन नाम से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे, जो कि राष्ट्रपति भवन में स्थित है. मगर अब मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 29 जनवरी को किया जाएगा.

नाम के साथ ही गार्डन में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इस बार से वॉक इन विजिटर्स को भी गार्डन में घूमने की अनुमति दी जाएगी. खास बात यह कि इस बार अमृत उद्यान सबसे लंबी अवधि यानि कि 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा. इसके अलावा गार्डन को साल में 2 बार आम जनता के लिए खोला जाएगा.

12 किस्म के ट्यूलिप्स

अमृत उद्यान में इस बार 12 किस्म की ट्यूलिप्स देखने को मिलेगी. साथ ही गुलाब की 140 किस्में भी यहां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा हर फूल के सामने एक क्यू आर कोड (QR Code) लगा होगा, जिसे स्कैन करने पर लोग उस फूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही गार्डन में सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए है. संबंधित विषयों में पीएचडी कर रहे छात्र भी वहां मौजूद रहेंगे, जो आम जनता के सवालों का निवारण करेंगे.

स्पेशल कैटेगरी के लिए अलग दिन निर्धारित

अमृत उद्यान में स्पेशल कैटेगरी यानि कि किसान, दिव्यांग, महिलाओं, पुलिस और सेना के लिए 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक एक-एक दिन निर्धारित किया गया है. 28 मार्च किसान, 29 मार्च को दिव्यागों, 30 मार्च पुलिस और सेना और 31 मार्च के दिन महिलाओं के लिए अमृत उद्यान खोला जाएगा.

मृत उद्यान के टिकट बुकिंग कैसे करें

इस बार अधिक से अधिक लोग गार्डन में घूम पाएं, इसके लिए सरकार ने अवधि में इजाफा तो किया ही है साथ ही समय सीमा सुबह 10 बजे से 4 बजे तक किया गया है. साप्ताहिक दिनों में 7500 लोगों को घूमने की अनुमति दी जाएगी, वहीं सप्ताहांत  में 10 हजार लोग अमृत गार्डन में घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश से मिलेगा बेहतरीन रिटर्न, सुधरेगा बिटिया का भविष्य

यदि आप भी अमृत उद्यान की सैर करना चाहते हैं तो इस https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx लिंक के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं.

English Summary: Amrit Udyan: Mughal Gardens renamed as Amrit Udyan Published on: 28 January 2023, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News