देश भर में बढ़ती ठंड और ठिठुरन की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपके राज्य में स्कूलों की स्थिति क्या है.
दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों की स्थिति
दिल्ली-एनसीआर के स्कूल अभी बंद नहीं हैं लेकिन दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक नोटिस जारी कर विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक, 01 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक शहर के स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले 1 से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. जबकि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए रेमेडियल क्लास यानी एक्स्ट्रा क्लास चलेंगी जिनमें उन्हें रिवीजन कराया जाएगा.
बिहार में शीतलहर की वजह से इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
बिहार में शीतलहर के कारण 26 से 31 दिसंबर तक कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश है. राज्य सरकार ने कहा है कि अगर मौसम की स्थिति खराब होती हे तो स्कूलों की छुट्टियों को और बढ़ा दिया जायेगा.
हरियाणा में 15 दिन के लिए स्कूल में छुट्टी
हरियाणा में फिलहाल स्कूल बंद नहीं किए गए हैं लेकिन सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. यहां विंटर वेकेशन के तहत 1 से 15 जनवरी 2023 तक सभी सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
पंजाब में स्कूल बंद या रहेंगे खुलें?
पंजाब में भीषण ठंड के मद्देनजर फिलहाल स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यहां 1 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने स्कूलों को लेकर की ये घोषणा
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड की वजह से कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं. इसके अलावा, कई जिलों के स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- उत्तर भारत पर कोहरे का कहर, ठिठुरन से हाल बेहाल, दिल्ली-NCR में थमी गाड़ियों की रफ्तार
राजस्थान में भीषण सर्द की वजह से स्कूल बंद
राजस्थान में भी इन दिनों भीषण ठंड का दौर जारी है. इसके मद्देनजर यहां 12 दिनों के लिए स्कूलों में विंटर वेकेशन किए गए हैं. इसके मुताबिक 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी, 2023 तक के लिए स्कूलों को बंद किया है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का जाने हाल
मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकारी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की जा चुकी है. इसके तहत मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में फिलहाल 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
Share your comments