1. Home
  2. ख़बरें

Stock Market Holidays 2023: साल 2023 में इतने दिन बंद रहेगा भारतीय स्टॉक मार्केट, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज ने सप्ताहिक अवकाश के अलावा साल 2023 में होने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का एलान कर दिया है. इस साल 15 दिनों तक भारतीय स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी.

दिव्यांशु कुमार राव

Stock Market Holidays 2023: साल 2022 खत्म होने पर बस अब चार ही दिन बचे हैं और न्यू ईयर की शुरुआत होने वाली है. साल की शुरुआत से पहले ही भारतीय स्टॉक एक्सचेंज ने साल 2023 (New Year 2023) की छुट्टियों की लिस्ट (Market Holiday 2023) जारी कर दी है. छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक नए साल में सप्ताहिक अवकाश के अलावा 15 और दिन ट्रेडिंग का काम नहीं होगा.   

अगले साल शेयर मार्केट में 15 दिन छुट्टियां (Share Market Holiday) रहने वाली है. अगर आप NSE और BSE में ट्रेडिंग करते हैं तो यह खबर आपके काफी जरूरी है. चलिए जानते हैं कि इस साल किस महीने और कब साप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.

इस साल पहली बार भारतीय शेयर मार्केट गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को बंद रहेगा. इसके अलावा कई और प्रमुख दिनों पर भी भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग (Share Market Trading) नहीं होगी. बता दें कि  फरवरी और जुलाई तक शेयर मार्केट में वीकेंड के अलावा कोई छुट्टी नहीं है.

मार्च और अप्रैल में होली और रामनवमी पर भारतीय शेयर मार्केट बंद रहेगा. इसके बाद त्योहारी सीजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में कई दिनों तक भारतीय स्टॉक मार्केट बंद रहता है.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट (Stock Market Holidays 2023)

  • 26 जनवरी, 2023- गणतंत्र दिवस
  • 07 मार्च, 2023- होली
  • 30 मार्च, 2023-रामनवमी
  • 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती
  • 7 अप्रैल, 2023- गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल, 2023- अंबेडकर जयंती
  • 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस
  • 28 जून, 2023- बकरी ईद
  • 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस
  • 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती
  • 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा
  • 14 नवंबर, 2023- दिवाली
  • 27 नवंबर, 2023- गुरुनानक जयंती
  • 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस

गौरतलब है कि दिवाली के दिन यानी लक्ष्मी पूजन के मौके पर भारतीय शेयर मार्केट मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करता है. भारतीय शेयर मार्केट की यह परंपरा सालों से चली आ रही है. साल 2023 में मुहूर्त ट्रेडिंग 14 नवंबर 2023 को आयोजित होगी. 

English Summary: Stock Market Holidays 2023 Share market will close 15 days in year 2023 Published on: 27 December 2022, 12:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News