PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के मन में सवाल है तो बस ये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त कब आयेगी? इस किस्त को लेकर इतना लेट क्यों? E-KYC कैसे करवाएं? पीएम किसान के लाभार्थी हैं या नहीं?
ऐसे कई छोटे-बड़े सवाल किसानों के मन में रहते हैं. ऐसे में हम इस लेख में किसानों के लिए सरकार द्वारा जारी कुछ ऐसे नंबर साझा करने जा रहे हैं जहां मुफ्त में कॉल करके किसान इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या इस योजना से जुड़ी किसी भी परेशानी के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
इस दिन आयेंगे पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे
ताजा अपडेट के मुताबिक बता दें कि इस महीने किसी भी तारीख को किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
इस टॉल फ्री नंबर पर मिलेगा हर समस्या का सामाधान
अगर आपके मन में इस योजना को लेकर कोई शिकायत या कोई परेशानी है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना की टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. यहां आप कॉल करके इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से लें सकते हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान से जुड़े किसी भी सवाल को [email protected] ई-मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM kisan 12 Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त जल्द, स्टेटस चेक करने का आसान तरीका जानें
21 लाख किसानों को किया गया योजना से बाहर
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पीएम किसान के अयोग्य लाभार्थियों को योजना की लिस्ट से हटा दिया है, जिससे की पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी. केवल उत्तर प्रदेश में ही पीएम किसान के 21 लाख लाभार्थी अयोग्य मिले हैं. राज्य की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इन अयोग्य किसानों को योजना के लाभ से वंछित कर दिया है.
Share your comments