1. Home
  2. ख़बरें

Livestock Losses Compensation Scheme: बारिश के कारण हुई पशु हानि का पशुपालकों को मिलेगा तत्काल मुआवजा और चलाया जाएगा राहत कार्यक्रम

राज्य सरकार पशुपालकों को उनके पशुओं के नुकसान का मुआवजा देगी, साथ ही फसल में हुए नुकसान के लिए राहत कार्यक्रम सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है...

निशा थापा
Livestock Losses Compensation Scheme
Livestock Losses Compensation Scheme

बेमौसम बारिश का कहर आम लोगों व किसानों के साथ- साथ पशुओं पर भी बरप रहा है. बारिश के कारण किसानों की फसल तो बर्बाद हो ही रही है साथ में उनके पशुओं को हानि भी हो रही है. इसका सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश को झेलना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं की हानि के लिए तत्काल भरपाई व फसलों के नुकसान के लिए राहत बचाव कार्य चलाना शुरू कर दिया है.

पशु हानि पर होगी तुरंत भरपाई

भारत के अधिकतर किसान पशुपालक किसान हैं. उनकी संपत्ती पशु, खेत व फसल ही होती है. ऐसे में किसानों को इनमें से किसी का भी नुकसान होता है तो उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ती है. हाल ही में हो रही बारिश के कारण कई किसानों ने अपनी फसल तथा पशुपालकों ने अपने पशुओं को खो दिया है. इस समस्या के निपटने के लिए राज्य सरकार ने पशु हानि के केस में तत्काल भरपाई के निर्देश जारी किए हैं. जिसके लिए पंचायत से लेकर ग्राम विकास, नगर विभाग समेत सभी पशुपालक व विभागों के अधिकारियों के लिए अलर्ट मोड जारी कर दिया है.

बारिश से प्रभावित जिलों में राहत कार्यक्रम

इस बार हुई बारिश पूरे देश के लिए आफत बनकर बरसी. बारिश अपने साथ – साथ नुकसान भी लेकर आई. जिसको देखते हुए अब अधिकतर राज्य की सरकरारें अलर्ट मोड पर हैं. वहीं उत्तर सरकार ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बारिश से ग्रसित जिलों में राहत कार्यक्रम चलाएं, ताकि किसानों व पशुपालकों को हुए नुकसान की भरपाई  की जा सके और खेतों में जलभराव की समस्या खत्म की जा सके.

रबी फसलों पर पड़ेगा असर

बारिश के कारण यदि सबसे अधिक नुकसान किसी को हुआ है तो वह है किसान. बैमौसम बारिश के कारण किसानों को पहले फसलों का नुकसान हुआ. अब बारिश के कारण आशंका जताई जा रही है इस बार रबी फसलों की बुवाई में देरी हो सकती है, यदि देरी हुई तो इसका असर रबी फसलों पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Black Wheat: काले गेहूं की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन, किसानों की आय होगी दोगुनी

विशेषज्ञों की मानें तो अक्टूबर का समय गेहूं, चना, मटर, मसूर और सरसों की बुवाई के लिए प्रमुख रहता है. जिसके लिए खेतों को तैयार कर 15 अक्टूबर तक खेतों में बुवाई कर दी जाती है. लेकिन अब बारिश ने इस काम में पानी फेर दिया है. जिससे रबी फसल के उत्पादन पर असर दिखेगा.

English Summary: Animal owners will get immediate compensation for animal loss due to rain, farmers will be run relief program in uttar pradesh Published on: 10 October 2022, 03:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News