1. Home
  2. ख़बरें

Wheat Procurement: अब तक 252 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी, 20 लाख किसान हुए लाभान्वित

वर्तमान गेहूं खरीद पिछले वर्ष के कुल खरीद आंकड़े 188 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है. इस बार अब तक 47,000 करोड़ न्यूनतम खरीद मूल्य से 20 लाख किसान लाभान्वित हुए.

अनामिका प्रीतम
Wheat Procurement
Wheat Procurement

2023-24 के रबी मार्केटिंग सीज़न में 9 मई 2023 तक करीब 252 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. यह आंकड़ा 2022-23 के इस दिन तक की गई खरीदी से 75 लाख एमटी ज़्यादा हैं.

वर्तमान खरीद 252 लाख एमटी

पहले ही 2022-23 के कुल रबी मार्केटिंग सीज़न (आरएमएस) में की गई गेहूं की 188 लाख एमटी खरीदी को पार कर गया है. राज्य के अन्य एजेंसियों के साथ भारत खाद्य निगम गेहूं की खरीदी में लगा हुआ है. देश के सभी खरीदी करने वाले राज्यों में यह गेहूं खरीदी सुचारू रूप से चल रही है. वर्तमान गेहूं खरीद प्रक्रिया से लगभग 20 लाख किसान अभी तक 47,000 करोड़ न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य से लाभान्वित हो चूके हैं. ये पैसे सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया गया है. अभी भी गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में अभी भी बाकि गेहूं किसानों को लाभ मिलना बाकी है.

गेहूं की खरीदी में ये तीन राज्य सबसे आगे

प्रतिदिन लगभग 2 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद अभी भी की जा रही है. गेहूं की खरीद में सबसे बड़ा योगदान भारत के तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश का क्रमशः 118.68 एलएमटी 62.18 एलएमटी और 66.50 एलएमटी के साथ रहा है. इस वर्ष बढ़ती हुई खरीद के प्रमुख कारकों में से एक सरकार द्वारा खरीदे जा रहे गेहूं के गुणवत्ता मानकों में दी गई छूट है. यह बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की चमक में कमी को देखते हुए प्रदान किया गया है. यह किसानों की कठिनाई को कम करेगा.

गेहूं की खरीद बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

गेहूं खरीद की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने सभी राज्यों को गांव/पंचायत स्तर पर खरीद केंद्र खोलने और पहले से मौजूद खरीद केंद्रों के अलावा सहकारी समितियों/ग्राम-पंचायतों/आढ़तियों आदि के माध्यम से भी बेहतर खरीद करने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: कुछ राज्यों में तेजी तो कुछ राज्यों में सुस्त पड़ी है गेहूं खरीदी, जानें ताजा आंकड़ा

धान की खरीद सुचारु रूप से जारी

2022-23 की खरीफ फसल के दौरान 09.05.2023 तक 366 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और 140 लाख मीट्रिक टन की खरीद अभी बाकी है. इसके अलावा खरीफ मार्केटिंग सीज़न 2022-23 की रबी फसल के दौरान 106 एलएमटी चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है.

सेंट्रल पूल में गेहूं और चावल का संयुक्त स्टॉक 580 एलएमटी, जिनमें से गेहूं 310 एलएमटी और चावल 270 एलएमटी तक पहुंच गया है. जिससे देश अपनी खाद्यान्न आवश्यकताओं को आराम से पूरा करने की स्थिति में आ गया है. गेहूं और धान की चल रही खरीदी से सरकारी भंडार-गृहों में अन्न का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

English Summary: Wheat Procurement: So far 252 lakh metric tonnes of wheat has been procured, 20 lakh farmers have been benefited Published on: 11 May 2023, 02:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News