1. Home
  2. ख़बरें

कृषि जागरण ने किया ‘विंग्स टू करियर’ प्लेटफॉर्म लॉन्च, छात्रों को कृषि क्षेत्र के लिए किया जायेगा जागरूक

विंग्स टू करियर' एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से युवाओं को कृषि क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय में अपना भविष्य संवार सकते हैं.

रवींद्र यादव
विंग्स टू करियर
विंग्स टू करियर

कृषि जागरण ने आज 'विंग्स टू करियर'- एग्री-ओरिएंटेड करियर प्लेटफॉर्म का शुभारंभ समारोह का आयोजन किया. विंग्स टू करियर' एक करियर प्लेटफॉर्म जिसका उद्देश्य छात्रों को खेती के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने में मदद करना है. इस प्लेटफॉर्म पर सभी विद्यार्थियों को कृषि उद्योग के विशेषज्ञों से सीधे तौर सवाल कर खेती से जड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं. इससे छात्रों को कृषि के क्षेत्र में स्टार्ट अप करने में भी मदद मिलेगी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. आर. सी. अग्रवाल, डीडीजी एजुकेशन आइसीएआर ने 'विंग्स टू करियर प्लेटफॉर्म की प्रशंसा की और बताया एग्रीकल्चर एजुकेशन का महत्व अब बढ़ता जा रहा है. छात्रों को अब मेडीकल और इंजिनियरिंग के अलावा खेती में भी रुझान बढ़ रहा है और इसमें लड़को के साथ-साथ लड़कियां भी लगाव दिखा रही हैं. उन्होंने कहा यह विंग्स टू करियर प्लेटफॉर्म से छात्रों में स्टार्ट-अप के क्षेत्र में काम करने का रुझान बढ़ेगा.

कार्यक्रम में शामिल अतिथि
कार्यक्रम में शामिल अतिथि

राजू कपूर, डाइरेक्टर कार्पोरेट अफेयर्स ने इस विंग्स टू करियर प्लेटफॉर्म को एक अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इस तकनीक के युग में हमको समय के अनुसार बदलना होगा, आज की चीजें कल के लिए सही साबित नहीं हो सकती हैं. उन्होंने कहा जिस तरह आर्टीफिसियल इन्टेलिजेंस दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ उद्योग जगत में भी बहुत बदलाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि आज के छात्रों को रोजगार देने की सोच से काम करना चाहिए. आज के समय में खेती में टेक्नोलॉजी की बहुत जरुरत है.  इसके साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की बात की.

राजू कपूर, डाइरेक्टर कार्पोरेट अफेयर्स
राजू कपूर, डाइरेक्टर कार्पोरेट अफेयर्स

डॉ रमेश मित्तल ने कृषि जागरण के द्वारा विद्यार्थिोयों के लिए शुरु किए गए इस प्लेटफार्म को लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस समय उद्योग जगत में खेती के क्षेत्र में विशेषज्ञो की मांग बढ़ रही है. उन्होंने एग्रीसेक्टर स्टार्ट अप, एग्री बीजनेस मैनजमेंट एजुकेशन, और एग्रीकल्चर मार्केटिंग की बात की. उन्होंने देश के युवाओं को खेती के क्षेत्र में स्टार्ट अप में कदम रखने की  बात की. इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, खाने में मिलावट और खेती में बढ़ती तकनीक की चुनौतियों के बारे में बात की.

ये भी पढ़े: International year of millets 2023: कृषि जागरण के मिलेट्स विशेष संस्करण का केंद्रीय मंत्री ने किया अनावरण, कही ये अहम बातें

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथी के तौर पर डॉ. आर. सी. अग्रवाल (डीडीजी एडुकेशन आइसीएआर), डॉ. एस. एन. झा (डीऔजी इंजिनियर आइसीएआर), डॉ रमेश मित्तल (डायरेक्टर एनआईएम), डॉ नुतन कौशिक (एमिटी फूड एंड एग्रीकल्चर फाउंडेशन), राजू कपूर (डायरेक्टर कारपोरेट अफेयर्स), डॉ ओमबीर एस त्यागी (वीपी यूपीएल लिमिटेड), मोरुप नामगिल (इफको हेड), संगीता पांडेय (ज्वाइंट कोओर्डिनेटर एआईओए), कृष्णा सुंदरी (प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी जेपी), प्रोफेसर श्वेता प्रसाद (प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर इम्पीरियल स्कूल ऑफ बीजनेस) मौजूद रहे.

English Summary: Krishi Jagran launches Wings to Career platform to educate students about agriculture Published on: 11 May 2023, 04:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News