1. Home
  2. ख़बरें

Startup India Seed Fund Scheme: क्या है स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना? कैसे मिलेगा इसका फायदा, यहां जानें सबकुछ

Startup India Seed Fund Scheme के तहत आप किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं. स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट, प्रोटोटाइप, उत्पाद परीक्षण, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण को और भी उन्नत करने के लिए स्टार्टअप को शुरू करने वाले लोगों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

प्रबोध अवस्थी
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है. स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट, प्रोटोटाइप, उत्पाद परीक्षण, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण को और भी उन्नत करने के लिए स्टार्टअप को शुरू करने वाले लोगों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. SISFS के तहत आप इनके लिए आवेदन के लिए कर सकते हैं. तो आइये जानें इसकी पूरी प्रक्रिया-

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना में कैसे करें आवेदन

Startup India Seed Fund Scheme 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट seedfund.startupindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को सही से भरने के बाद ही आप इस योजना के लिए पात्र हो सकते हैं. योजना के लिए भरे जाने वाले फॉर्म को इस प्रकार से भरें-

  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपके सामने होम पेज खुल कर सामने आ जायेगा. होमपेज पर आपको Apply Now पर के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको स्टार्टअप सेक्शन के तहत Apply Now पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में सभी निर्दिष्ट विवरण जैसे आपका नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, आदि सभी जरूरी जानकारियों को भर देना है.
  • इसके बाद आपको सभी जो भी दस्तावेज बताये गए हैं उन्हें अपलोड करना है
  • लास्ट में आपको सबमिट पर क्लिक करना है.

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत स्टार्टअप के रूप में आवेदन कर सकेंगे.

Startup India Seed Fund Scheme 2023 के उद्देश्य

  • स्टार्टअप के लिए धन की व्यवस्था करना
  • नए उद्यमों का विकास करना
  • बैंकों और वित्तीय संस्थानों का विकास करना
  • उद्यम के लिए लोगों को प्रेरित करना
  • स्टार्टअप के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना
  • नए रोजगार पैदा करना साथ ही बेरोजगारी की दर को कम करना.
  • देश में जरूरतों की चीजों को समय पर पूरा करना.
  • बाजारीकारण को बढ़ावा देना.

Seed Fund Scheme के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

Seed Fund Scheme के तहत वह लोग ही आवेदन के लिए पात्र हैं जिनके पास DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त होगी. इसके साथ ही इनक्यूबेटर के लिए आवेदन करते समय स्टार्टअप के भीतर भारतीय प्रमोटर द्वारा शेयरधारिता कम से कम 51 प्रतिशत  या अधिक व्यवसाय अधिनियम 2013 और सेबी विनियमन 2018 के अनुसार होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- एलपीजी की कीमतों में कटौती,उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब 200 के बदले मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी

Seed Fund Scheme में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जीएसटी नंबर
  • बैंक खाता
  • लीज़ अग्रीमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट
  • पासपोर्ट के आकार की फोटो
English Summary: what is SISFS startup India seed fund scheme aims objective farmers benefits largest seed funding in India Published on: 04 October 2023, 05:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News