1. Home
  2. ख़बरें

अजीबो-गरीब:भैंस निगल गई डेढ़ लाख रुपये का 'मंगलसूत्र', जानें कैसे बरामद किया गया?

घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले की है जब एक महिला का मंगलसूत्र भैंस चारे के साथ खा गई. उसके बाद भैंस के पेट की सर्जरी के बाद उस मंगलसूत्र को निकाला गया. घटना की पूरी जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें.

प्रबोध अवस्थी
भैंस निगल गई डेढ़ लाख रुपये का 'मंगलसूत्र
भैंस निगल गई डेढ़ लाख रुपये का 'मंगलसूत्र

गाय-भैंस को आपने घास-भूसा या कभी-कभी खाने के सामान के साथ में कागज या प्लास्टिक भी खाते देखा ही होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो चारे के साथ में 1.5 का सोना भी खा गयी. जिसके बाद डॉक्टरों ने लगतार दो घंटे तक सर्जरी के बाद भैंस के पेट से उस सोने की चेन को निकालने में सफलता पाई. इस सर्जरी के दौरान भैंस को लगभग 65 टांके आए हैं.

चारे की टोकरी में रख दिया था मंगलसूत्र

दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले की है जब एक भैंस ने महिला का मंगलसूत्र चारे के साथ खा लिया. महिला ने नहाने से पहले अपने मंगलसूत्र को सोयाबीन और मूंगफली से भरी हुई टोकरी में रख दिया था. जिसे भैंस ने चारे के साथ खा लिया.

दो घंटे बाद याद आया मंगलसूत्र

महिला ने नहाने से पहले जिस टोकरी में मंगलसूत्र रख दी थी. इसके साथ ही उसने सोयाबीन और मूंगफली वाली टोकरी को भैंस के आगे खाने को रख दी. लेकिन लगभग दो घंटे बाद ही महिला को अपने मंगलसूत्र के बारे में याद आया. लेकिन टोकरी में मंगलसूत्र न मिलने पर उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद ही डॉक्टर्स ने इसकी जांच शुरू की और भैंस के पेट में धातु होने की पुष्टि की.

मेटल डिटेक्टर से हुई जानकारी

डॉक्टर्स की टीम ने मंगलसूत्र का पता लगाने के लिए सबसे पहले मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया. जिससे उसके पेट में धातु के होने का पता चला. धातु का पता लग जाने के बाद डॉक्टर्स ने और भी जानकारियों को एकत्र किया जिसके बाद भैंस के पेट में मंगलसूत्र की जानकारी हुई. इसके बाद डॉक्टर्स की पूरी टीम ने भैंस के पेट की सर्जरी करने का निर्णय लिया. लगातार दो घंटे तक चली इस सर्जरी में भैंस के पेट में कुल 65 टांके आए थे.

यह भी पढ़ें- एलपीजी की कीमतों में कटौती,उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब 200 के बदले मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी

चारा देते समय रखें पूरा ध्यान

पशुओं के साथ ऐसी घटनाएं होना एक आम बात है. लेकिन इससे उनको होने वाली हानि उनकी जान तक ले सकती है. पशुओं को चारा देते समय या उनको कोई भी चीज खिलाने से पहले उसको जांच लेना बहुत जरुरी है. कई बार जानवर चारे के साथ में बहुत सी प्लास्टिक या अन्य न पचने वाले पदार्थ भी खा जाते हैं जिसके चलते हर साल कई जानवरों की मौत भी हो जाती है.

English Summary: Buffalo swallowed gold mangalsutra worth rs 1.5 lakh know how it was retrieved Published on: 04 October 2023, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News