1. Home
  2. ख़बरें

यूपी में मिलेट्स पर जोर, कृष‍ि वैज्ञान‍िक 10 अक्टूबर को किसानों को देंगे खेती के ट‍िप्स

10 अक्टूबर, 2023 के दिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह तहसील, मिश्रवलिया गांव के रहने वाले एक किसान के खेत में श्री अन्न योजना के तहत किसान मेला आयोजित किया जा रहा है. ताकि किसानों को मिलेट्स की सही जानकारी व इसके फायदों के बारे में पता चल सके.

KJ Staff
Shri Anna Yojana
Shri Anna Yojana

भारत सरकार के द्वारा श्री अन्न योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से देश में मोटे अनाजों के उत्पादन में बढ़ोतरी प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों का आत्मबल बढ़े. इस योजना के माध्यम से देश में किसानों की आय में वृद्धि करना है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे. इसके अलावा बाजार में मोटे अनाजों की मांगों को भी पूरा किया जाएगा. इसी के तहत उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह तहसील, मिश्रवलिया गांव के रहने वाले किसान विष्णु कुमार ओझा के खेत में 10 अक्टूबर, 2023 के दिन श्री अन्न योजना के तहत किसान मेला आयोजित किया गया है.

इस मेले में बहुत से किसान भाग लेंगे. जिन्हें खेती-किसानी से जुड़ी नई तकनीकों व उवर्वकों की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी. ताकि किसानों को श्री अन्न की बेहतर खेती का लाभ प्राप्त हो सके. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत कृषि विभाग अधिकारियों ने विष्णु कुमार ओझा के खेत का निरीक्षण भी किया.

जैविक तरीके से की मिलेट्स की खेती

जानकारी के लिए बता दें कि, किसान विष्णु कुमार ओझा ने अपने 4 एकड़ खेत में मोटा अनाज की खेती की है. उन्होंने खेत में ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, मडुवा, रागी, कंगनी की खेती की हुई है. विष्णु कुमार ओझा के अनुसार मिलेट्स की यह खेती पूरी तरह से जैविक तरीके से की गई है. इस दौरान कुछ समस्या भी आई. इस संदर्भ में किसान का कहना है कि बीजों की उपलब्धता नहीं होने से कुछ बीज ऑनलाइन मंगाने पड़े, जोकि उन्हें बेहद महंगा पड़ा.

मिलेट्स के फायदे को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत

इसके अलावा उन्होंने बताया कि नीलगाय वह छुट्टा पशुओं से भी उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों में इसकी प्रति अधिक जागरूकता नहीं होने से मार्केटिंग की भी समस्या है. आम लोग इस पर जागरूक नहीं है. इससे क्या फायदा है उसको जागरूक करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: फूलगोभी की इन किस्मों से किसानों की होगी डबल कमाई, जानें नाम

खेत में निरीक्षण को पहुंचे उप कृषि निदेशक एवं कृषि अधिकारी ने बताया कि यूपी मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के तहत 10 अक्टूबर को बीज मिनिकिट प्रदर्शनी में खेत पर फील्ड डे का आयोजन किया गया है.

रबीन्द्रनाथ चौबे ब्यूरो चीफ कृषि जागरण बलिया उत्तर प्रदेश.

English Summary: Benefits of Shri Anna Yojana Kisan Mela in UP Millets international millets year 2023 Published on: 04 October 2023, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News