पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शीतलहर जैसा मौसम बन गया है. वहीं मौसम विभाग ने मैंडूस चक्रवाती तूफान को लेकर दक्षिण भारत के कई जगहों के लिए अत्याधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जहां सर्दी में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है तो वहीं प्रदूषण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. यहां के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मामूली सूधार देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई 266 दर्ज किया गया जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. इससे पहले ये बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं अगर यहां के तापमान की बात करें तो यहां का आज का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मैंडूस तूफान को लेकर चेतावनी जारी
दक्षिण भारत के कई हिस्सों खासकर तमिलनाडु में मैंडूस चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है. आलम ये है कि इस तूफान की वजह से राज्य के करीब 17 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. बीते गुरुवार की रात मैंडूस की वजह से हवाओं की रफ्तार 85-90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो गई. मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर अत्याधिक भारी बारिश की संभावना है. तटीय तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में आज और भीषण बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग जगहों के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 9 और 10 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम देखने को भी मिल सकता है.
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Share your comments