दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने मंगलवार की शाम को अचानक करवट ले ली, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर व आसपास के कई इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, 12 मार्च को भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत भी मिली है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 12 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि, मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है. हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से उत्तर भारत को प्रभावित करेगा. निचले स्तर पर एक ट्रफ रेखा मालदीव से केरल की उत्तरी तटीय भागों के बीच बनी हुई है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर दिखाई दे रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी. नागालैंड में एक-दो जगहों पर वर्षा का अनुमान है.
Share your comments