देश के उत्तारी इलाकों में अभी कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में मौसम का मिजाज आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर बदलने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
वहीं, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा में ठंड और कोहरे का कहर अभी भी पहले की तरह बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके असर से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी. वहीं उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गई हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
सम्पूर्ण भारत का 23 जनवरी, 2021 का मौसम पूर्वानुमान (WEATHER FORECAST FOR JANUARY 23, 2021 ACROSS INDIA)
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां पश्चिमी हिमालयी राज्यों के पश्चिमी भागों से पहले शुरू होंगी और धीरे-धीरे उत्तराखंड तथा लद्दाख तक हिमपात देखने को मिलेगा. पंजाब, हरियाणा, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश या ओलावृष्टि होने की आशंका है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 24 और 24 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी. 25 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट शुरू होने की संभावना है.
Share your comments