VST Tractor Sales December 2023: भारत की जानी मानी ट्रैक्टर और टिलर का निर्माण करने वाली VST कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 में हुई बिक्री की आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए है. कंपनी ने अपनी इस सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर और टिलर की बिक्री के आंकड़ें साक्षा किए है. आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को पावर टिलर की बिक्री में 49.5 प्रतिशत की गिरावट और ट्रैक्टर्स की बिक्री में 23.4 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ा है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स की दिसंबर 2023 में हुई बिक्री को विस्तार से जानें.
दिसंबर 2023 में पावर टिलर की बिक्री
जारी किए आंकड़ो के अनुसार, कंपनी ने दिसंबर 2023 में वीएसटी पावर टिलर्स की कुल बिक्री में 49.5 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने दिसंबर 2023 में अपने 2039 पावर टिलर्स की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2022 में 4043 वीएसटी पावर टिलर्स बेचे गए थे. इस हिसाब से कंपनी ने दिसंबर माह में 2004 पावर टिलर्स की कम बिक्री की है.
ये भी पढ़ें : Mahindra Tractor Sales December 2023: घरेलू बिक्री में 17% गिरावट, बेचे 18,028 ट्रैक्टर
दिसंबर 2023 में ट्रैक्टर की बिक्री
कंपनी द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 में वीएसटी कंपनी ने कुल ट्रैक्टर्स की बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने दिसंबर माह में 395 ट्रैक्टर्स को ही भारत में बेचा है, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने अपने 516 ट्रैक्टरों की कुल बिक्री की थी. रिपोर्ट के अनुसार वीएसटी कंपनी ने दिसंबर 2023 में 121 ट्रैक्टरों की कम बिक्री की हैं.
दिसंबर 2023 में वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स की बिक्री
यदि हम वीएसटी कंपनी की कुल बिक्री यानी ट्रैक्टर और पावर टिलर की बात करें, तो वीएसटी कंपनी को कुल बिक्री में 46.6 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ा है. दिसंबर 2023 में वीएसटी कंपनी ने कुल 2434 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दिसबंर 2022 में 4559 (ट्रैक्टर + पावर टिलर) बेचे गए थे.
Share your comments