1. Home
  2. ख़बरें

Presidential election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएंगे नतीजे

आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. बता दें कि आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है और बहुत ही जल्द देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा.

निशा थापा
Presidential election 2022
Presidential election 2022

भारत में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बता दें कि स्वतंत्रता के बाद से यह अब तक का 15वां राष्ट्रपति चुनाव है. अभी हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं, उनका कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कौन वोट करता है? (Who votes for presidential election)

राष्ट्रपति पद के लिए मतदान इलेक्टोरल कॉलेज यानि निर्वाचन मंडल करता है. देखा जाए, तो आम जनता राष्ट्रपति नहीं चुनती है, बल्कि आम जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि लोकसभा, राज्यसभा, और विधानसभा के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में अपना मतदान करते हैं. आंकड़ों को देखें, तो इस बार कुल 4896 मतदाता हैं, जिनमें से 543 लोकसभा के सदस्य हैं, 233 राज्यसभा सांसद हैं और कुल मिलाकर सभी राज्यों के 4120 विधायक हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए कौन है उम्मीदवार (Candidates for presidential election 2022)

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए (NDA) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. खबरों की मानें, तो द्रौपदी मुर्मू को एनडीए (NDA) के साथ और भी कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए (NDA) का पलड़ा भारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें : 25 जुलाई की तारीख का राष्ट्रपति से क्या संबंध है? हर बार इसी दिन लेते हैं शपथ

21 जुलाई को परिणाम होंगे जारी (Presidential result will declared on 21 july)

राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे. 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे. अब देखना होगा कि आज के मतदान के बाद कौन राष्ट्रपति की कुर्सी संभालता है.

English Summary: Voting starts for the Presidential election 2022 Published on: 18 July 2022, 11:06 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News