पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बनाने लगे हैं. आने वाले दिनों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Electric Vehicle का बहुत बड़ा बिज़नेस बाजारों में अपना पैर फैलाने वाला है.
हालांकि इसकी शुरुआत हो चुकी है. आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में भी Electric Vehicle की मांग में बढ़ोतरी देखी गयी है. विदेशी कंपनियों ने भी भारत में अपना Electric Vehicle लांच किया है.
क्यों नहीं हुई थी लॉन्चिंग (Why was it not launched)
उनका कहना है कि भारतीय बाजारों से उन्हें रेस्पोंसे भी अच्छा मिल रहा है. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे ऐसे electric vehicle के बारे में, जो बहुत पहले बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन किसी कारणवश लॉन्च नहीं हो पाई. जी हाँ हम वोल्वो कार्स इंडिया के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने करीब एक साल पहले भारत में वोल्वो xc40 रिचार्ज से पर्दा उठाया था, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप और अन्य कारणों से कार की अभी तक लॉन्चिंग नहीं हो पाई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वोल्वो xc40 रिचार्ज को भारत में स्पॉट किया गया है, जिसके बाद अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वोल्वो एक्ससी कार जल्द ही भारत में डेब्यू कर सकती है. कार को CBU रूट के माध्यम से बेचा जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी को हरियाणा के गुरुग्राम डीलरशिप तक पहुंचा दिया गया है.
वोल्वो xc40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी विशेषताएं और स्पेसिफिकेशन
-
वोल्वो xc40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड टी-शेप की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैंप मिलेंगे.
-
यह दो-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ आ सकती है.वोल्वो XC40 रिचार्ज में पीछे की तरफ वर्टिकल एलईडी टेल लैंप और बूटलिड पर वोल्वो राइटिंग मिलने वाली है.
-
कार में रेक्ड रियर ग्लास पैनल, बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं.
-
स्पाई शॉट्स में देखा गया है कि कार में पिलर्स के साथ रेड और ब्लैक डुअल-टोन शेड दिया गया है.
-
कार में 78 kWh का बैटरी पैक आ सकता है. इसके साथ ही दो इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है.
-
कार के मोटर 402 एचपी मैक्सिमम पावर और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाले हो सकते हैं.
-
वोल्वो XC40 रिचार्ज 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9 सेकंड में पकड़ सकता है. यह काफी तेज है.
-
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है. पांच-सीटर जीरो एमिशन एसयूवी की सिंगल चार्ज पर 418 किमी की रेंज है.
ये भी पढ़ें: अब Viral Video वाले प्रदीप मेहरा का करियर बनाएगी यूपी सरकार
-
150 kW DC फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है जबकि एक 11 kW AC फास्ट चार्जर से 8-10 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
Share your comments