आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई ना कोई वीडियो वायरल(Video viral) होता ही रहता है, लेकिन कोई-कोई वीडियो ऐसा होता है, जो ना सिर्फ वायरल होता है, बल्कि उस वीडियो को बनाने वाले को रातों-रात स्टार बना देता हैं, क्योंकि सोशल मीडिया का जादू ही कुछ ऐसा है.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' (Kacha badam) गाना फेमस(Famous) हुआ था, इस गाने को शायद ही कोई ऐसा हो जिसने नहीं देखा हो. इस गाने को बनाने वाले भुवन बदायकर आज स्टार बन गए हैं.
चचा का अंगूर बेचते वीडियो वायरल(Video of uncle selling grapes goes viral)
ऐसे में इस बीच एक और चचा का वीडियो वायरल(Video Viral) हुआ है. इस वीडियो में चचा अंगूर बेचते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इनका बेचने का तरीका इतना अलग और मजेदार है कि वो रातों-रात ही स्टार बन गए हैं! अगर आप भी ये वीडियो देखेंगे तो शायद आप कच्चा बादाम भूल जायेंगे.
ये भी पढ़ें:अब Viral Video वाले प्रदीप मेहरा का करियर बनाएगी यूपी सरकार
चचा ने अँगूर बेचते-बेचते गाया मजेदार गाना(Uncle sang a funny song while selling grapes)
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी अपने ठेले पर हाथ में चाय की प्याली लेकर बैठा है. इस दौरान एक ओर वो बैठा है और दूसरी ओर काले अंगूर दिखाई दे रहे हैं.
इस अंगूर को बुजुर्ग बड़े ही आराम से बैठकर बेच रहा है, लेकिन वो बस अंगूर को ऐसे ही नहीं बेच रहा है, बल्कि बहुत ही अलग अंदाज में बेच रहा हैं. अंदाज ऐसा है कि रातो-रात वो सोशल मीडिया पर छा गए है. उन्हें लोगों का खुब प्यार मिल रहा है.
पूरे सुर और ताल के साथ ‘अंगूरी चचा’ ने गाया गाना('Angoori Chacha' sang the song with full melody and rhythm)
दरअसल, चचा देसी स्टाइल में अंगूर बेचते हुए पूरे सुर और ताल मिलाकर गाना गा रहे हैं. इस दौरान कहते हैं कि 'अंगूर... कर ले दिल की खुश्की दूर, तुम नहीं हो घरवालों से मजबूर, ले लो 15 रुपये के 12 अंगूर'.
इस गाने को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. बता दें कि ये वही बुजुर्ग आदमी है, जिनका बीते दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अमरूद बेचने हुए गाना गा रहे थें.
Share your comments