1. Home
  2. ख़बरें

Viral News: सुनने वाले भी हुए हैरान, भैंस ने दिया बछड़े को जन्म, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भैंस ने गाय के बच्चे या यूँ कहें कि बछड़े को जन्म दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

देवेश शर्मा
News about Buffalo from UP
News about Buffalo from UP

उत्तर प्रदेश एक बड़ा ही अद्भुत प्रदेश है. यहां से आये दिन कोई न कोई चौंकाने वाली खबर हमारे सामने आती रहती है फिर चाहे वह राजनीति से जुड़ी हो या समाज से. आज के इस लेख में ऐसी ही वायरल एक खबर के बारे में बात करेंगे जो कि लोगों को अंदर से हंसा गुदगुदा भी रही है और सोचने पर मजबूर भी कर रही है. तो आईये चलते हैं मुद्दे पर.

आज के मुद्दे का केंद्र ये है उत्तर प्रदेश का बलिया शहर. बलिया में एक भैंस द्वारा गाय के बच्चे (बछड़े) को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह  मामला बेरुरबारी ब्लॉक के असेगा गांव का हैजहां भैंस द्वारा गाय के बच्चे को जन्म देने की खबर को लेकर मालिक के साथ- साथ गांव के लोग भी  हैरान हैं.इसके पीछे का कारण भैंस को गलती से सांड का सीमन देना बता रहे हैं और भैंस द्वारा सांड का सीमन एक्सेप्ट कर लेने को लेकर इसे कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है.

डॉक्टर्स का क्या कहना है?

ये भी पढ़ें: Viral Song: काला अंगूर का वीडियो मचा रहा धूम, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस खबर को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय श्रीवास्तव का कहना है कि यह मामला हमारे  संज्ञान में आया है और हमने वहां अपने डॉक्टर्स को भी भेजा है. मामले की पूरी जांच करने पर पता चला है कि यह भैंस का ही बच्चा है और इसका शरीर भी भैंस से ही मिलता जुलता  है.

 डॉक्टर  संजय श्रीवास्तव का यह भी कहना है कि भैंस की कई प्रजाति भूरे रंग की भी होती हैं इसलिए लोगों में इसे लेकर भ्रम हो गया लेकिन ये गाय का बच्चा नहीं है. यह बच्चा भैंस का ही है.

English Summary: viral news of up's ballia about buffalo kid. Published on: 30 May 2022, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News