1. Home
  2. ख़बरें

गांव के लोग यहां बदल सकते हैं 2000 के नोट, नहीं होगी कोई परेशानी

भारतीय रिजर्व बैंक ने गांव के लोगों को 2000 के नोटों को बदलने के लिए बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर में सुविधा उपलब्ध कराई है. यहां भी लोग 30 सितंबर तक नोट बदलवा सकते हैं.

रवींद्र यादव
RBI withdrawn Rs 2,000 notes
RBI withdrawn Rs 2,000 notes

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय लिया है. बैंक के द्वार उठाए गए इस कदम से दूर-दराज गांव के लोगों को अपने नोट बदलने में समस्या न उत्पन्न होइसके लिए लोग अपने नजदीकी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर नोटों को बदल सकते हैं.

बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर देश के ग्रामीण इलाकों में होते हैं और इसकी शुरुआत साल 2006 में की गई थी. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स एक नॉन बैंक इंटरमीडियरीज का काम करते हैं. इसे बनाने का उद्देश्य देश के दूर-दराज इलाके तक बैकिंग और फाइनेंसियल सर्विस को मुहैया कराना था. आपको बता दें बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह ही अपना काम करते हैं और यह मुख्यत: ग्रामीणों इलाकों में ही होते हैं. यहां आप अपना बैंक अकाउंट खोल पैसों की लेन देन कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक के अनुसारअगर आपका बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर में खाता है तो आप एक दिन में 4000 रुपये तक की सीमा के 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए आपका  यहां अकाउंट होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 2000 का नोट बंद, आदेश के बाद अब बैंक से नहीं मिलेगा यह नोट

इसके अलावा आप देश के किसी भी बैंक में जाकर एक बार में 20 हजार रुपये तक 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपका उस बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है. यह नोट बदलने की प्रक्रिया नि:शुल्क है. रिजर्व बैंक इन 2 हजार रुपये के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद कर रहा है, इसके जरिए बैंक धीरे-धीरे बाजार से पूरे 2000 के नोट बाजार लेने का प्लान बनाया है.

बैंक के अनुसार, देश के लोग 23 मई 2023 से देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च जाकर अपने 2000 के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं. बैंक ने इसके लिए लिमिट तय किया है. एक व्यक्ति एक बार में 20,000 रुपये से ज्यादा के नोटों का बदलाव नहीं कर सकता है.

English Summary: villagers can change 2000 notes at Business Correspondent Center Published on: 20 May 2023, 02:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News