1. Home
  2. ख़बरें

खेत में खड़ी 40 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को मिलेगा मुआवजा!

इस बार की बढ़ती गर्मी अभी से ही किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. बढ़ती गर्मी का ही आलम है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अचानक से 40 बीघे में फैली गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा हैं.

अनामिका प्रीतम

बढ़ती गर्मी हर साल अपने साथ किसानों के लिए मुसीबत लेकर आती है. देश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे-वैसे फसलों में आग(Fire) लगने की घटना भी तेज हो जाती हैं. यही वजह है कि हर साल लाखों की फसल आगजनी का शिकार हो जाती हैं.

खासकर, हर साल गेहूं की फसल(Wheat crop) में आग लगने की घटना आम बात है. इसी कड़ी में अभी ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सामने आया है, जहां गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों (Farmers) का लाखों का नुकसान हो गया है.

40 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख(Wheat crop standing in 40 bighas burnt to ashes)

मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली(Chandauli of Uttar Pradesh) के चकिया इलाके के सिकंदरपुर गांव (Sikanderpur Village) का है. जहां गेहूं की खड़ी फसल में अचानक से आग लग गई. इस आग में 40 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई है. आग की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फसलों में आग इतना फैल चुका था कि वो बेकाबू हो गई थी और आग ने 40 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:गेहूं की फसल से पाना चाहते हैं अधिक उत्पादन तो ये लेख पहले पढ़ लें...

कैसे अचानक लग गई आग?( How did the fire suddenly start?)

गेहूं की खड़ी फसलों में आग कैसे लगी, इसके पीछे क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह खेतों के बीच से गुजर रहे हाईटेंशन के तारों में शॉर्ट सर्किट(short circuit) हो सकती है, लेकिन फिलहाल स्थानीय प्रशासन माले की गंभीरता से जांच कर रहा हैं.

किसानों को कितना मिलेगा मुआवजा!( How much compensation will farmers get!)

आपको बता दें कि जिन खेतों की फसलें बर्बाद हुई हैं, वो 15 किसानों ने खून पसीने एक करके लगाई थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग को किसानों के इस नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है, ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली अनुमन्य मुआवजा की राशि किसानों को मुहैया कराई जा सके.

English Summary: Uttar Pradesh: Crop worth lakhs burnt to ashes, know how much compensation will be given Published on: 04 April 2022, 01:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News