भारत सरकार देश की जनता के लिए कई नई-नई योजनाएं बनाती रहती है और साथ ही सरकार अपनी योजनाओं में समय-समय पर बदलाव भी करती रहती है. ताकि सरकार लोगों की आर्थिक तौर पर मदद कर सके. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला मेरठ पहुंचकर लोगों को सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.
श्रम कल्याण की इन योजनाओं से मिलेगी आर्थिक मदद
आपको बता दें कि, सुनील भराला ने मेरठ की जनता को बताया कि, देश में श्रमिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. जैसे कि- विभाग की गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना का लाभ उठाकर आप अपनी कई परेशानियों को हल कर सकते हैं. इस योजना में परिवार में दो बच्चों पर पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
उन्होंने कहा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना में श्रमिक के दो बच्चों को प्रतिवर्ष 7000 हजार रुपए और वहीं एक बच्चे पर 15000 रुपए तक की आर्थिक मदद की जाएगी. ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना (Jyotiba Phule Kanyadan Yojana) में दो पुत्रियों को 25000 रुपये, चेतन चौहान कीड़ा प्रोत्साहन योजना में 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक आर्थिक मदद की जाती है. इसके अलावा महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना में 7500 रुपये, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना में 25 हजार रुपये, दत्तोपन्त ठेंगड़ी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना में 10 हजार रुपए और श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना में प्रति सदस्य को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है और साथ ही इस योजना में एक परिवार में 6 सदस्य होने पर 12 हजार रुपए तक आर्थिक मदद की जाती है.
समीक्षा बैठक में श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील भराला ने यह भी कहा कि, श्रमिक इन सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताएं. जिससे परेशानी से जूझ रहे लोग इन योजनाओं से जुड़कर अपनी परेशानी को ठीक कर सके.
ऐसे करें आवेदन (Apply like this)
अगर आप भी सरकार की इन सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको श्रम कल्याण परिषद द्वारा जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट www-skpuplabour.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Share your comments