1. Home
  2. ख़बरें

UP Rojgar Mela 2021: 82 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानें आयु-सीमा, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

अगर आप बेरोजगार हैं और एक बेहतर रोजगार की तालाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योग आदित्यनाथ सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले (UP Rojgar Mela 2021) की शुरुआत कर दी है.

कंचन मौर्य
UP Rojgar Mela 2021
UP Rojgar Mela 2021

अगर आप बेरोजगार हैं और एक बेहतर रोजगार की तालाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योग आदित्यनाथ सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले (UP Rojgar Mela 2021) की शुरुआत कर दी है.

24 मार्च से यूपी के सभी 822 ब्लॉकों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. आज से सेवायोजना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा शहरी और ग्रामीण इलाकों में रोजगार मेला शुरू किया गया है. इस मेले की मदद से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

रोजगार मेले का लक्ष्य

हर ब्लाक में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. बता दें कि यूपी में कुल 822 ब्लाक है और अगर हर ब्लॉक में रोज 100 युवाओं को रोजगार दिया जाता है, तो इस तरह रोजाना राज्य सरकार द्वारा 82 हजार 200 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

कौन ले सकता है रोजगार मेला में भाग

इस रोजगार मेले में सिर्फ वे युवा भाग ले सकते हैं, जिसने सेवायोजना विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके तहत हाईस्कूल से लेकर पीएचडी तक के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

आयु-सीमा

सेवायोजन विभाग के अनुसार, रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं. इन्हें हर छोटी बड़ी कंपनियों में रोजगार पाने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि पोर्टल पर 37,64,288 युवा रोजगार की तलाश के लिए एक्टिव हैं. इसके साथ ही 19,831 कंपनियां नौकरी दे रही हैं. इसकी वेबसाइट पर कुल एक्टिव वैकेंसी की संख्या 7,386 है.

UP Rojgar Mela 2021 Online Registration

  • आपको सबसे पहले सेवायोजन विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद वेबसाइट पर Job Seekers के टैब पर क्लिक करना होगा.

  • अब New User? Signup पर क्लिक करना होगा.

  • फिर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी समेत अन्य जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी.

  • इस तरह लॉग इन जनरेट करने के बाद वापस पेज पर लॉग इन करना होगा.

  • यहां अपनी सारी डिटेल भरनी होगी और फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद आप डैशबोर्ड से किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसकी पूरी जानकारी सेवायोजन विभाग (Sevayojan) के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर हासिल की जा सकती है.

English Summary: UP Rojgar Mela 2021, more than 82 thousand youth will get employment Published on: 24 March 2021, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News