1. Home
  2. ख़बरें

UP Police Constable Recruitment: पुलिस विभाग 50 हजार से अधिक सिपाहियों की करने जा रहा भर्ती, जानें पूरी बात

यूपी पुलिस में जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है. नोटिफिकेशन पढ़कर जल्द करें अप्लाई.

मुकुल कुमार
यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती
यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हजारों कांस्टेबल पद के लिए सीधी भर्ती करने जा रही है. यह राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान है. लिखित परीक्षा व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी 15 जुलाई तक जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस वर्ष के अंत तक आयोजित की जा सकती है. इससे पहले 33,757 पदों पर भर्ती करने की योजना थी. लेकिन 10 महीने की देरी के चलते अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है. तो आइये जानें इच्छुक उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए किन-किन बातों पर देना होगा खास ध्यान.

ऐसे कैंडिडेट की होगी भर्ती

कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन,वजन, दौड़ और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. मेल कैंडिडेट के लिए 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है. इसके अलावा, महिलाओं का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए. वहीं, इस भर्ती के लिए हाइट व चेस्ट के बारे में भी जानकारी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में अब बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, इस दिन पाएं नौकरी का सुनहरा मौका

लंबे समय से भर्ती का इंतजार

बता दें कि युवा वर्ग लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहा है. इससे पहले जो सिपाही भर्ती हुई थी, उसमें 23 लाख से अधिक अभियार्थियों ने आवेदन दिया था. माना जा रहा है कि इस बार अधिक पदों की वजह से लगभग 30 लाख आवेदन मिल सकता है. चुने गए कैंडिडेट सिपाही नागरिक पुलिस, सिपाही पीएसी, फायरमैन और सिपाही यूपीएसएसएफ के रूप में काम करेंगे.

फिलहाल, आयु सीमा, आवेदन की फीस, आवेदन की प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन और अन्य चीजों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. इससे संबंधित सारी जानकारी 15 जुलाई को मिल जाएगी.

English Summary: UP Police Constable Recruitment 2023: know when the application process will start Published on: 21 June 2023, 02:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News