Seed Subsidy: किसान अपने खेत में रबी फसलों की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में देश के ज्यादातर किसान खेतों में गेहूं की फसल को लगाने की तैयारी में जुटे हुए है. क्योंकि रबी सीजन में गेहूं की फसल मुख्य रूप से किसानों के लिए आय बढ़ाने का सबसे अच्छी फसलों में से एक है. गेहूं की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों को गेहूं के बेस्ट क्वालिटी वाले गेहूं के बीज की आवश्यकता होता है. जो कि इन दिनों उत्तर प्रदेश के किसानों को आधे दाम पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार, कृषि विभाग के द्वारा सिर्फ गेहूं के बीज ही नहीं बल्कि जौ, चना, सरसों जैसे रबी फसलों के अच्छे क्वालिटी के बीज आधे दाम पर दे रही है.
क्यों कम कीमत पर दे रही सरकार बीज
प्रदेश के किसानों को कम कीमतों पर रबी सीजन के बीज उपलब्ध करवाने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान की खेती में लागत कम से कम आ सके और वह फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके. अक्सर देखा गया है कि प्रदेश में छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसान बीज के दाम अधिक होने के चलते वह उच्च गुणवत्ता वाले बीज नहीं खरीद पाते हैं.
50% की छूट पर मिल रहे उच्च क्वालिटी के बीज
यूपी सरकार ने किसानों को आधे दाम पर बीज की यह सुविधा किसान कल्याण मिशन के तहत शुरू की है. इस पहल के चलते राज्य के छोटे किसानों को रबी फसलों उच्च गुणवत्ता वाले बीज पर करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. जैसे कि गेहूं के उच्च गुणवत्ता वाले 60 किलो बीज की बाजार कीमत 3000 रुपये तक है, तो वह किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों को सिर्फ 1500 रुपये में दिया जाएगा. वही, अगर किसान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (पूसा) के Wheat HD-3226 किस्म के 40 किलो पैकेट को खरीदते हैं, ये बीज उन्हें करीब 2000 रुपये में प्राप्त होंगे.
Share your comments