UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के राजनितिक मौसम की बात करें तो प्रदेश में ठण्ड होने के वाबजूद भी गर्मी बनी हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.
साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए और इससे पहले बिहार और बंगाल में जो हुआ वो दुबारा ना हो इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी ओर से कई निमयों का पालन करने के लिए सभी राजनितिक पार्टियों को भी आगाह किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को डिजिटल चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर देने का आग्रह किया है. साथ ही उसमे भी कई तरह के रोक लगाए गए है. आयोग ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि 15 जनवरी तक कोई पदयात्रा, रोडशो, साइकल/ बाइक रैली नहीं होगी इसका भी ऐलान किया है. चुनाव आयोग महामारी की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला 15 जनवरी के बाद ले सकता है. तब तक के लिए सभी राजनितिक पार्टियों को जनता के लिए इन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पहला चरण (First Phase Election)
14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा.
21जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन है.
10 फ़रवरी को मतदान
दूसरा चरण (Second Phase Election)
21 जनवरी नोटिफिकेशन
28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
14 फ़रवरी को मतदान
तीसरा चरण (Third Phase Election)
25 जनवरी नोटिफिकेशन
1 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
20 फ़रवरी को मतदान
चौथा चरण (Fourth Phase Election)
27 जनवरी को नोटिफिकेशन
3 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
23 फ़रवरी को मतदान
पांचवां चरण (Fifth Phase Election)
1 फ़रवरी नोटिफिकेशन
8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
27 फ़रवरी को मतदान
छठा चरण (Sixth Phase Election)
3 फ़रवरी नोटिफिकेशन
11 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
3 मार्च को मतदान
सातवां चरण (Seventh Phase Election)
10 फ़रवरी को नॉमिनेशन
17 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
मतदान (Counting)
7 मार्च को मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का बिगुल बजने जा रहा है. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी और से वोट बैंक को अपनी ओर करने को तैयार है.
अब देखना ये है की आने वाले चुनाव में किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कौनसी पार्टी क्या प्रस्ताव लेकर आ रही है. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. बता दें इससे पहले 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे. इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी है.
Share your comments