योगी सरकार 2.0 (CM Yogi Adityanath) के कार्यकाल का पहला बजट (UP Budget 2022) आज घोषित किया जा चूका है, जिसमें 6 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का बजट आवंटित किया गया है साथ ही कई चुनावी वादों को भी पूरा किया गया है. इसके अलावा, यूपी सरकार ने मुफ्त राशन योजना (Free Ration Yojana) को जारी रखने की भी घोषणा की है, जिसमें उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सालाना 2 फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) दिए जाने का ऐलान किया गया है.
फ्री सिलेंडर, मुफ्त राशन (Free Cylinder and Ration)
अंत्योदय और पात्र कार्ड धारकों को मुफ्त में दाल, चावल, तेल, नमक व अन्य चीज़ें वितरित की जाएंगी. इसके साथ ही पीएम उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 फ्री घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे जिसके लिए करोड़ों रुपए की व्यवस्था की गई है.
बेसहारा पशुओं को मिला सहारा (Destitute Animals)
अब तक के यूपी के सबसे बड़े बजट में बेसहारा पशुओं को लेकर भी बजट पेश किया गया है. दरअसल, योगी सरकार ने कहा है कि इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे.
फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन (Free Tablet and Smartphone)
छात्रों को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने 2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
किसानों को बिजली बिल में छूट (Free Electricity)
चुनावी वादों के मुताबिक योगी सरकार ने बिजली बिल में किसानों को सिंचाई के लिए 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है. साथ ही ये भी घोषणा की है कि गावों में 15 हज़ार ट्यूबवेल की स्थापना भी की जाएगी.
कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangal Yojana)
लड़कियों के लिए योगी सरकार हमेशा ही कोई न कोई कदम उठती रही है. और इस बजट में भी उन्होंने 15000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
1000 रुपए की मासिक पेंशन (Monthly Pension)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए मासिक कर दिया गया है.
15 हज़ार सोलर पंप (Solar Pump)
किसानों को योगी सरकार ने 15 हज़ार सोलर पम्पों का तोहफा दिया है. बता दें कि इससे कई किसानों का बिजली बिल तो बचेगा ही साथ ही उनके पैसे भी खर्च नहीं होंगे.
Share your comments