उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम ( UP Board Result 2019 ) कब जारी करेगा, उसको लेकर मीडिया जगत में बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे है. लेकिन अब उसकी तारीख पर यूपी बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ने प्रकाश डाला है. दरअसल उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव (UP Board) अधिकारी ने एक नेशनल समाचार केंन्द्र को इस बात की जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी कर दिये जाएंगे. हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड के तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बता दे, कि इस बार 58 लाख विद्यार्थीयों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट (UP Board 10th & 12th Result) का इंतेजार है. परिणाम से (UP Board Result 2019) संबंधित जानकारी पाने के लिए विद्यार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते है. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से संबंधित हर अपडेट पाने के लिए आप hindi.krishijagran.com के साथ बने रहें. कृषि जागरण आप तक UP Board Result 2019 से जुड़ी हर अपडेट पहुंचाने का प्रयास करेगा.
विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in विजिट पर भी देख सकते है . इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई थी और 28 फरवरी को खत्म हुई थी. अगर हम पिछली सत्र की बात करें तो परिणाम 29 अप्रैल 2018 को जारी किए गए थे. पिछले सत्र में 55 लाख विधार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
UP Board Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स को अपना परीक्षा परिणाम जांचने के लिए सबसे पहले वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा.
तब फिर upmsp.edu.in वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा
उसके बाद रोल नंबर सबमिट करना होगा.
तब फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
उसके बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
Share your comments