यूपी के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. यूपी बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा. जी हां, इस को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) ने छात्र-छात्राओं के लिए विशेष बसों को चलाना का ऐलान किया है. सरकार की इन बसों में सभी छात्रों को एग्जाम सेंटर (exam center) तक पहुंचाया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) शुरू होने वाली हैं. इस परीक्षा में यूपी के लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनके लिए यूपी सड़क परिवहन के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी.
विशेष बस चलाने का उद्देश्य
- परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं के सफर को आसान बनाना.
- समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना.
ये भी पढ़े : UP Free Smartphone&Tablet Yojana: एक करोड़ छात्र-छात्राओं को फोन और टैबलेट मिलेगा फ्री
- परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
- छात्र-छात्राओंकी सुरक्षा
राज्य में 2 साल बाद होगी परीक्षा (Examination will be held after 2 years in the state)
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बताया गया कि देश में कोरोना के बाद अब हालत सुधरने लगी है. राज्य में पूरे 2 साल बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में हमे स्टूडेंट्स की सुरक्षा का बेहद ध्यान रखा होगा. कोरोना को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने यूपीएसआरटीसी को निर्देश दिया है कि वह छात्रों का सहयोग करें.
छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर (Board issued toll free number)
परीक्षा में सभी छात्रों की सुरक्षा (safety of students) को ध्यान में रखते हुए. सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसके माध्यम से छात्रों की सभी परेशानियों को सुना जाएगा. परिषद द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 18001805310 या 18001805312 पर स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर परीक्षा से जुड़ी किसी भी परेशानी में मदद ले सकते हैं.
Share your comments