उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Child Development Services and Nutrition Department) ने आंगनवाड़ी (Anganwadi Vacancies) के 53000 पदों पर सरकारी भर्तियां निकाली है जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पद का नाम (Name of Posts) - आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका
कुल पद (Total Posts) – 53 हजार पद
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन की अंतिम तारीख - तिथि 18 अप्रैल, 2021
नौकरी का स्थान (Job Location) – उत्तर प्रदेश
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है और विशेष वर्ग को छूट भी प्रदान की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibilty)
-
आंगनबाड़ी सेविका और मिनी आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं व 12 वीं पास होना अनिवार्य है.
-
आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 5वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवार का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट बनाते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक (Graduation) में मिले अंकों को जोड़ा जाएगा. वहीं, अगर उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के बाद भी कोई डिग्री है, तो उसके अंकों को इसमे नहीं जाएगा. इन पदों पर केवल गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन के लिए शहरी क्षेत्रों में गरीबी की आय सीमा (Income Limit) 56,460 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की आय सीमा (Income Limit) 46,080 रुपए निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन ? (How to Apply)
-
सबसे पहले आपको बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आधिकारिक साइट balvikasup.gov.in पर जाना होगा.
-
उसके बाद आंगनवाड़ी अधिसूचना का चयन कर उस पर क्लिक करें.
-
फिर एक नया टैब खुल जाएगा. यहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
-
आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भर सबमिट करें
जरूरी सूचना (Important Information)
किसी भी प्रकार की पूछताछ या फिर सहायता के लिए नीचे दिए टोल फ्री नंबर व E-Mail id पर संपर्क करें-
टोल फ्री नंबर: - 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. - [email protected]
Share your comments