सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश में लगे लोगों के लिए यूपी के ज्यादातर जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अलग– अलग जिलों में एक के बाद एक आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Child Development Services and Nutrition Department) ने कानपुर नगर, चंदौली, गाजीपुर, बांदा, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर में स्थित आंगनबाड़ियों में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन भर्तियों से राज्य की आंगनबाड़ियों में कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की 53 हजार भर्तियां की जाएंगी.
पदों का पूरा विवरण :
पदों का नाम (Name of Posts)
1) कार्यकत्रियों (Workers)
2) सहायिकाओं (Assistants)
पदों की संख्या (Total no.of Posts) – 53,000 पोस्ट
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
बागपत जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 1 जुलाई, 2021
बांदा जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 जून, 2021
चंदौली जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि- 1 जुलाई, 2021
गाजीपुर जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि- 1 जुलाई, 2021
कानपुर नगर जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जून,
मुरादाबाद जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जून, 2021
रामपुर जिले में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जून, 2021
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम हाईस्कूल 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आंगनबाड़ी सहायिकाओं पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 5वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर किया जायेगा. मेरिट तैयार करने में ग्रेजुएशन तक के अंकों को शैक्षिक गुणांक में जोड़ा जाएगा लेकिन इससे ऊपर की योग्यता के लिए उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए balvikasup.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और फार्म में दिया हुआ जरूरी विवरण भरने के बाद सबमिट करना होगा.
किसी भी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें-
टोल फ्री नम्बर: - 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. [email protected]
Share your comments