1. Home
  2. ख़बरें

बाढ़ प्रभावित पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, किसानों से करेंगे संवाद

15 और 16 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, किसानों से मुलाकात और संवाद कर जमीनी स्तर पर करेंगे नुकसान का आकलन

KJ Staff
Union Minister Bhagirath Chaudhary
Union Minister Bhagirath Chaudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी 15 और 16 सितम्बर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे तरनतारन जिले के खेतों में जाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं व नुकसान का जमीनी स्तर पर आकलन करेंगे. मंत्री चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार किसानों के दुख-दर्द के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और हरसंभव मदद समयबद्ध तरीके से किसानों तक पहुँचाई जाएगी.

 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में पंजाब का हवाई एवं जमीनी सर्वेक्षण कर चुके हैं और बाढ़ राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए ₹1600 करोड़ की आपात सहायता की घोषणा कर चुके हैं. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50 हजार की अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया गया है. किसानों के बोरवेल, खेतों और सिंचाई तंत्र को फिर से सुचारु करने के लिए विशेष योजनाएँ शुरू की जाएंगी, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे कार्यक्रमों से अतिरिक्त राहत भी उपलब्ध कराई जाएगी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी तरनतारन में स्थानीय प्रशासन और जिला कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही राहत व पुनर्वास योजनाओं की ज़मीनी प्रगति का जायजा लेंगे. वे किसानों को भरोसा दिलाएँगे कि फसल बीमा, जल प्रबंधन और सिंचाई नेटवर्क की मजबूती जैसे दीर्घकालिक उपायों पर भी केंद्र सरकार काम कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को अधिक नुकसान न झेलना पड़े.

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का यह दौरा न केवल राहत कार्यों को तेज करने का माध्यम बनेगा, बल्कि किसानों को यह संदेश भी देगा कि केंद्र सरकार हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है.

English Summary: Union Minister Bhagirath Chaudhary on a two-day visit to flood-affected Punjab, will interact with farmers Published on: 14 September 2025, 11:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News