ज्यादातर युवा कला, खेल, साहित्य या फिर राजनीति जैसे क्षेत्रों में अपना नाम बनाना चाहते हैं. वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं, जिनका लक्ष्य सिर्फ सरकारी नौकरी पाना हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में बैठें हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है.
दरअसल उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की तरफ से राज्य में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (Forest Range Officer) के पद पर भर्ती निकाली गई हैं. सर्विस कमीशन ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त, 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of Post) – 40 पद
पदों का नाम (Name of Post) - फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर
नौकरी का स्थान (Job Place) – उत्तराखंड (Uttarakhand)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा एग्रीकल्चर, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, एनवायरमेंटल साइंस और मैथमेटिक्स जैसे विषयों की जानकारी भी होनी जरूरी है.
शारीरिक योग्यता (Physical Fitness)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की हाइट और चेस्ट
पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट 84 से 89 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि महिला उम्मीदवारों की 79 से 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 साल से अधिकतम 42 साल होने चाहिए. इसके अलावा, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों को उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाना होगा और निर्धारित प्रारूप के हिसाब से आवेदन करना होगा.
ऐसी ही कृषि सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें हमारी कृषि जागरण वेबसाइट के साथ...
Share your comments