1. Home
  2. ख़बरें

UGC-NET 2022 के दूसरे चरण की परीक्षा डेट बढ़ी आगे, जानें अब कब होगा एग्जाम

दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर UGC ने बताया कि यह 12 से 14 अगस्त के बीच होने वाली थी. लेकिन, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है.

प्राची वत्स
UGC NTA
NTA UGC NET

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय (UGC) द्वारा पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा 64 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित करने जा रही है. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.

एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा अब सितंबर में आयोजित किया जाएगा. इस बात की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बीते सोमवार दी. मिली जानकारी के मुताबिक, UGC-NET के दूसरे चरण की परीक्षा अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पहले 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था.

यूजीसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, की यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होने वाली थी. हालांकि, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है, जिसमें 64 विषय शामिल हैं.

क्या है नेट परीक्षा और क्यों दी जाती है? (Why is there NET exam?)

नेट की परीक्षा किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए दी जाती है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड के तहत ली जाती है. भारत सरकार द्वारा इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप किसी विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Government Engineering Jobs: इस सरकारी विभाग में मिलेगी बिना परीक्षा नौकरी, जल्द करें आवेदन

वहीँ, दूसरी ओर इस परीक्षा के माध्यम से PHD में भी दाखिला ले सकते हैं. बदले नियमों के बाद अब अगर कोई भी सरकारी कॉलेज में PH.D करना चाहते हैं, तो उसे नेट की परीक्षा को पास करना होगा.

English Summary: UGC-NET 2022: Date of Phase II exam extended Published on: 11 August 2022, 11:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News