1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Samman Sammelan 2022: 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन' का दो दिवसीय आयोजन, कैलाश चौधरी ने तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पूसा मैदान में आयोजित होने वाले 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन' की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अनामिका प्रीतम
Prime Minister Kisan Samman Sammelan
Prime Minister Kisan Samman Sammelan

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के पूसा मैदान में 17 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाले 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन' कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

17 एवं 18 अक्टूबर को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम का विषय 'कृषि का बदलता स्वरूप और तकनीक' है. इसका उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है. कार्यक्रम के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में कृषि क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली नई-नई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Big Update: किसानों को दिवाली गिफ्त देगी सरकार, इस दिन मिलेगा पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि ‘एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन’ के तहत किसानों को कृषि से संबंधित नई- नई जानकारियां दी जाएंगी. साथ ही किसान कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप कैसे करें, इसके बारे में भी बताया जाएगा.

कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद किसानों से संवाद भी करेंगे. वे कृषि और उससे संबद्ध क्षेत्रों में स्टार्टअप के संभावनाओं के बारे में किसानों को जानकारी देंगे. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2022 तक 75 हजार किसानों उन किसानों से भी संवाद करेंगे, जिनकी केंद्र सरकार की कृषि हितेषी योजनाओं के माध्यम से आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है.

English Summary: Two-day event of 'Prime Minister Kisan Samman Sammelan', Kailash Chaudhary took stock of the preparations, Prime Minister Modi will communicate Published on: 15 October 2022, 12:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News