दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को लिए यह खबर बेहद खास है. दरअसल, TVS कंपनी ने हाल ही में अपने पॉपुलर दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया है, जिसका नाम कंपनी ने Apache RTR 180 और Apache RTR 160 रखा है.
बताया जा रहा है कि यह दोनों ही बाइक नए राइड मोड में तैयार की गई हैं, जो बाकी बाइकों के मुकाबले सबसे अलग हैं. तो आइए इन दोनों बेहतरीन बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Apache RTR 180 और Apache RTR 160 के फीचर्स
-
इन दोनों ही बाइकों में ग्राहकों को इस बार अपडेटेड ग्राफिक्स, नए हेडलाइट्स और नए टेललाइट्स देखने को मिलेंगे.
-
इसके अलावा TVS की इन बाइको में फ्रंट काउल और नए बॉडी पैनल पर फॉक्स वेंट्स भी शामिल किए गए हैं.
-
ग्राहकों की सुविधा के लिए इनमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TVS SmartXonnext और सेगमेंट-फर्स्ट वॉयस असिस्ट भी दिए गए हैं.
-
ये ही नहीं कंपनी ने इन दोनों ही बाइकों में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर और शिफ्ट असिस्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, लैप टाइमर मोड के फीचर्स दिए हैं,लेकिन ध्यान दें कि यह फीचर्स बाइक के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ही मौजूद हैं.
-
RTR 160 में आपको 7cc पेट्रोल इंजन दिया जाता है और वहीं RTR 180 में 177.4 PS का पेट्रोल इंजन की सुविधा है.
-
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और नई तकनीकों को अपनाते हैं, कंपनी ने पहली बार RTR 160और RTR 180 में राइड मोड दिए है. जिसके चलते यह बाइक थ्रॉटल मैपिंग और एबीएस सेंसिटिविटी में बदल सकती है.
TVS की इन दोनों बाइक की कीमत (Price of these two bikes of TVS)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने RTR 160 के तीन वेरिएंट और RTR 180 का एक वेरिएंट लॉन्च किया है. जिनकी कीमत विभिन्न है.
ये भी पढ़ें: इन इलेक्ट्रिक बाइक को देखकर करेगा खरीदने का मन, पढ़ें इनके फीचर्स
बाइक मॉडल के नाम (bike model names) |
कीमत (price) |
2022 TVS Apache RTR 160 Disc BT |
1,24,590 रुपये |
2022 TVS Apache RTR 160 Disc |
1,21,290 रुपये |
2022 TVS Apache RTR 160 Drum |
1,17,790 रुपये |
2022 TVS Apache RTR 180 Disc BT |
1,30,590 रुपये |
Share your comments