1. Home
  2. ख़बरें

फूल उत्पादकों के प्रशिक्षण से बढ़ेगी आमदनी, राज्य सरकार दे रही 90% सब्सिडी

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने 15 जिलों के 40 फूल उत्पादकों को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया और पटना में मशरूम किट वितरण योजना का शुभारंभ किया. किसानों को फूलों की आधुनिक खेती और मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षित किया जाएगा. सरकार 2024-25 में 8 लाख मशरूम किट वितरित कर 90% तक सब्सिडी प्रदान करेगी.

KJ Staff
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय , सांकेतिक तस्वीर
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय , सांकेतिक तस्वीर

किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर नई-नई पहल को शुरू करती रहती है. इसी क्रम में बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक कृषकों को कृषि भवन, पटना से मेदनीपुर पश्चिम बंगाल शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. साथ ही पटना जिला के किसानों के बीच मशरूम किट वितरण/Mushroom kit Distribution कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया. राज्य के फूल उत्पादक किसानों को फूलों की खेती की नई विधाए सीखने के लिए मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभाग द्वारा किया गया है.

पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 15 जिलों जहां गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती हैं. वहाँ के किसान सम्मिलित हैं. कृषकों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए रवाना किया गया. इससे राज्य में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशिक्षण पाकर कृषक अपनी आय में वृद्धि भी कर पायेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूल उत्पादक किसानों को फूलों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु इसकी खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी दिया जायेगा. वैसे फूल उत्पादक किसान, जो शेडनेट में फूल की खेती करने के लिए इच्छुक हैं, उनको इस योजना में विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी.

मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 50% सब्सिडी

पांडेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के बीच कुल 8 लाख मशरूम किट वितरण किया जाना है, जिसका वित्तीय लक्ष्य 440 लाख रुपये है. इसके अलावा इसी वित्तीय वर्ष में झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम इकाई की योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही है. झोपड़ी में मशरूम अन्तर्गत कुल 38 जिलों में 800 झोपड़ी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई अन्तर्गत 20 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मशरूम उत्पादन के प्रोत्साहन हेतु मशरूम किट पर कुल 90 प्रतिशत, झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 50 प्रतिशत तक सहायतानुदान राज्य एवं भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है.

इस मौके पर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, एम॰डी॰, बिहार राज्य बीज निगम डॉ॰ आलोक रंजन घोष, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान, अभिषेक कुमार, अपर सचिव द्वय शैलेंद्र कुमार एवं कल्पना कुमारी, मंत्री, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, निदेशक, बामेती धनंजय पति त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

English Summary: Training of flower growers increase income Bihar government giving 90 percent subsidy Published on: 26 November 2024, 05:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News