राजस्थान में आज सोमवार को सुबह तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं. यहां पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पलट गए जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक कोई जानहानि नहीं हुई है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो 20 से अधिक लोग घायल हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं. इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है. बता दें कि रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं. इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है. बता दें कि रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
जोधपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
पाली मारवाड़ के लिए हेल्पलाइन नंबर- 02932250324
यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 पर संपर्क करके भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात भी प्रभावित हुई है. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
-
गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा 31 दिसंबर, 2022 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 22663 चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद 01जनवरी, 2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 16312 कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.
-
गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.
ये ट्रेनें रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)
-
गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बिहार में हुई ट्रेनें रद्द, जानें उन ट्रेनों की सूची
रेल यातायात प्रभावित
— North Western Railway (@NWRailways) January 2, 2023
गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) pic.twitter.com/wCVf1UFmCu
बता दें कि जोधपुर मंडल पर रेल दुर्घटना की सीधी मॉनिटरिंग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सुबह 4 बजे से लगातार की जा रही है. उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद है और फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. सभी घायलों को पाली शहर के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया है.
अधिक जानकारी आप उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in/ और आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @NWRailways से ले सकते हैं.
Share your comments