टमाटर की कीमत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, उपभोक्ता मामले के विभाग ने महंगाई पर वार करते हुए टमाटर के भाव पर लगाम कसा है. विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और नेफेड को आज से यानी कि 20 जुलाई से टमाटर केवल 70 रुपये किलो बेचने का निर्देश दिया है. बता दें कि पहले एनसीसीएफ और नेफेड ने टमाटर की खुदरा बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर की थी. बाद में 16 जुलाई, 2023 से टमाटर की खुदरा कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई.
पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में उछाल
अब उपभोक्ता मामले के विभाग ने एनसीसीएफ और नेफेड को टमाटरों की कीमत घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम करने का आदेश दिया है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा. बता दें कि टमाटर का भाव लगभग एक महीने से लाल है. इसकी कीमत कम करने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. माना जा रहा है कि टमाटर की कीमत अगले हफ्ते तक और भी कम होने की संभावना है.
ग्राहकों को मिला फायदा
एनसीसीएफ और नेफेड इन दिनों केंद्र सरकार के निर्देश पर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों से सीधे टमाटर खरीद रही है. इससे बिचौलियों का कमिशन खत्म हो गया है. वहीं, उपभोक्ताओं को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है. वह सस्ते दर पर टमाटर खरीद पा रहे हैं. दरअसल, शुरू में व्यापारी किसानों से 40 से 60 रुपये किलो टमाटर खरीदते थे और वही ग्राहकों को सीधा दुगना व तीन गुणा दाम पर बेच रहे थे. जिसको देखते हुए सरकार को आगे आना पड़ा. बाद में सरकार ने दो सहकारी एजेंसियों को टमाटर की जिम्मेदारी सौंपी.
यह भी पढ़ें- टमाटर के लिए दुकानदार ने तैनात किए बाउंसर, बताई चौंकाने वाली वजह
आधिकारिक बयानों के मुताबिक, 18 जुलाई तक एनसीसीएफ और नेफेड ने 300 से अधिक मीट्रिक टन टमाटर खरीदा था. इन्हें उन इलाकों में बेचा गया, जहां कीमत बेहद ज्यादा दर्ज की गई थी. इससे दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के ग्राहकों को फायदा हुआ. हालांकि, इन सहकारी एजेंसियों द्वारा सस्ते दर पर टमाटर बेचे जाने के बावजूद बाजार में टमाटर की कीमतों में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. अभी भी बाजारों में टमाटर 140 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल सकती है.
Share your comments