1. Home
  2. विविध

Tomato Price: टमाटर के लिए दुकानदार ने तैनात किए बाउंसर, बताई चौंकाने वाली वजह

टमाटर के लिए दुकानदारों को सुरक्षाकर्मी रखने की आवश्यकता पड़ गई है. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यह सच है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानें.

मुकुल कुमार
दुकानदार ने टमाटर के लिए तैनात किए बाउंसर
दुकानदार ने टमाटर के लिए तैनात किए बाउंसर

टमाटर का भाव (Tomato Price) बाजार में इस वक्त 150 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर चुका है. आलम ये है कि कई जगहों पर टमाटर के लिए ग्राहक दुकानदारों से मारपीट भी करने लगे हैं. कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग कम मात्रा में टमाटर खरीद रहे हैं लेकिन उसके लिए भी उन्हें अच्छा खासा रकम चुकाना पड़ रहा है. ऐसे में जब दुकानदार भाव के लिए सख्त हो रहे हैं तो ग्राहक उनसे मारपीट करने लग रहे हैं. इस पर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब उन्हें ही टमाटर (Tomato) महंगा मिल रहा है तो वह कहां से सस्ते भाव में उसे बेचेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस तरह से सोना-चांदी के दुकानों पर सुरक्षा के लिए गार्ड रखे जाते हैं. ठीक उसी तरह अब सब्जी के दुकानों पर भी टमाटर के लिए वीआईपी सिक्योरिटी का इंतजाम किया जाना लगा है. तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानें.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

टमाटर के लिए सब्जी (Vegetable) दुकानदार ने बाउंसर तैनात कर दिया है. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरुर होगी लेकिन यह बात पूरी तरह से सत्य है. मामला उत्तर प्रदेश के बनारस का है. जहां सब्जी बेचने वाले लूटपाट से बचने के लिए अपने दुकान पर बाउंसर तैनात किए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सब्जी विक्रेता का नाम अजय फौजी बताया जा रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया है कि टमाटर की कीमत आजकल आसमान छू रही है. जिसकी वजह से लोग मारपीट व लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं. इसी से बचने के लिए उन्होंने बाउंसर तैनात किए हैं.

यह भी पढ़ें- 150 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर, आज से शुरू करें खेती, महज इतने दिनों में बन जाएंगे मालामाल

कम मात्रा में टमाटर खरीद रहे हैं लोग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि सब्जी विक्रेता ने अपने दुकान पर कुल दो बाउंसर तैनात किए हैं. वह किसी भी व्यक्ति को टमाटर पर हाथ तक लगाने नहीं दे रहे हैं. बता दें कि देश के अधिकतम इलाकों में टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में पहले जो लोग किलो के हिसाब से टमाटर खरीदते थे. अब वे 100 या 200 ग्राम तक सीमित रह गए हैं.

टमाटर का भाव बढ़ने का मुख्य कारण उत्पादन में कमी है. बेमौसम बारिश व भीषण गर्मी के कारण देश के कई जगहों पर टमाटर का उत्पादन कम हुआ है. इसलिए, इसकी कीमत इन दिनों लोगों की जेब पर कहर बरपा रही है. हालांकि, भारत सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही टमाटर की कीमत पहले की तरह हो जाएगी.

English Summary: Shopkeeper deployed bouncers for tomatoes, told the shocking reason Published on: 10 July 2023, 10:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News