पिछले कई महीनों से देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देखने को नहीं मिली है. देखा जाए तो गैस की बढ़ती कीमत के चलते आम लोगों की जेब धीरे-धीरे खाली होने लगी है. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है.
दरअसल इस साल का यह आखिरी महीना आम लोगों के लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने में तेल कंपनियों का गैस सिलेंडर की कीमतों (gas cylinder prices) को बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. बताया जा रहा है कि इस महीने उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए अधिक पैसे नहीं देंगे होंगे. तो आइए जानें आपके शहर में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत क्या है.
1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमत (Gas cylinder price from december 1)
जैसे कि आप जानते हैं कि आज दिसंबर महीने की पहली तारीख है और इसी के साथ कई नियमों में आज से बदलाव हो गए हैं. इसी क्रम में IOCL कंपनी ने भी आज गैस सिलेंडर की रेट्स लिस्ट को जारी कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 6 अक्टूबर को किया गया था, जिसमें घरेलू एलपीजी के दाम में 15 रुपए का इजाफा देखने को मिला था और फिर इसके बाद मार्च में इसकी कीमत में लगभग 50 रुपए का इजाफा देखने को मिला. तो आइए अब दिसंबर माह के गैस सिलेंडर के दाम के बारे में जानते हैं...
विभिन्न शहर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (Domestic gas cylinder price in different city)
शहर (City) |
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (domestic gas cylinder price) |
दिल्ली (Delhi) |
1053 रुपये |
कोलकाता (Kolkata) |
1079 रुपये |
मुंबई (Mumbai) |
1052.50 रुपये |
चेन्नई (Chennai) |
1068.50 रुपये |
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल 14 रुपए होगा सस्ता, जानें अपने शहर की नई कीमत
आज शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
शहर (City) |
कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव (commercial gas cylinder price) |
दिल्ली (Delhi) |
1744 रुपये |
मुंबई (Mumbai) |
1696 रुपये |
चेन्नई (Chennai) |
1891.50 रुपये |
कोलकाता (Kolkata) |
1845.50 रुपये |
Share your comments